Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Roadways 31 Conductors Suspend: यूपी रोडवेज की बड़ी कार्रवाई, किराया लेकर टिकट न देने वाले 31 कंडक्टर निलंबित

UP Roadways 31 Conductors Suspend: यूपी रोडवेज की बड़ी कार्रवाई, किराया लेकर टिकट न देने वाले 31 कंडक्टर निलंबित

By Abhimanyu 
Updated Date

UP Roadways 31 Conductors Suspend: यूपी के कानपुर शहर में चल रही ई-बसों में यात्रियों से किराया लेकर टिकट न देने के मामले में रोडवेज ने बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में ढाई माह बाद फिर 31 संविदा कंडक्टरों को निलंबित कर दिया गया है। मुख्य संचालन अधिकारी ने कंडक्टरों को निलंबन का नोटिस थमा दिया है। इस तरह अब तक 71 कंडक्टरों के खिलाफ संख्त कार्रवाई करते हुए। उनकी सेवा खत्म की जा चुकी है। वहीं, निलंबित किए जाने को लेकर कंडक्टरों में नाराजगी है।

पढ़ें :- UP News : भाजपा के नवनियुक्त जिला व महानगर अध्यक्षों को सीएम योगी ने दी बधाई, दिया ये संदेश

जानकारी के अनुसार, ई-बसों का संचालन कानपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के अंतर्गत होता है। इसका डिपो रामादेवी से आगे संजीव नगर में बना है। बसों से होने वाली आय में लगातार कमी दर्ज किए जाने के बाद मुख्य संचालन अधिकारी रजनीश राजपूत ने संजीव नगर और नगर निगम में बने आनलाइन निगरानी केंद्रों में 15 नवंबर 2024 से अब तक के ई-बसों के सीसीटीवी फुटेज की जांच की। इसमें पता चला कि कंडक्टर यात्रियों से रुपये लेकर टिकट नहीं दे रहे थे। जिसके बाद 13 मार्च 2025 को 31 कंडक्टरों को निलंबित किया गया है। इससे पहले 27 दिसंबर 2024 को 40 कंडक्टरों के खिलाफ यह कार्रवाई की गयी थी।

मुख्य संचालन अधिकारी रजनीश राजपूत की ओर से 40 कंडक्टरों के सेवा मुक्त किए जाने के मामले ने तूल पकड़ा था। नाराज कंडक्टरों ने बसों का संचालन ठप कर दिया था। शहर में ई बस संचालन बाधित होने पर एडीएम सिटी, केसीटीएसएल के प्रबंध निदेशक सहित अन्य अधिकारियों ने सात दिन में जांच पूरी करने का आश्वासन देते हुए कमेटी बनाई थी। ढाई माह बीत गए हैं लेकिन जांच पूरी नहीं हो सकी। लिहाजा, 40 परिचालक आज भी जांच रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच 31 और कंडक्टरों को निलंबित किए जाने के बाद सोमवार से ई-बस का संचालन ठप हो सकता है।

Advertisement