सीतापुर। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) को लेकर प्रदेश का सियासी पारा बढ़ता जा रहा है। हर दिन नए समीकरण बनते और बिगड़ते दिख रहे हैं। प्रदेश की राजनीति में सबसे ज्यादा इस समय नजर चाचा-भतीजे यानी शिवपाल (Shivpal Yadav) और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर है। दरअसल, अभी तक दोनों लोगों के बीच गठबंधन को लेकर बातचीत नहीं बन पाई है।
पढ़ें :- धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बड़ा बयान, बोले- देश के प्रत्येक हिंदू को माला व भाला साथ रखना चाहिए,हमें अपनी संस्कृति, परिवार की करना है रक्षा
इन सबके बीच करीब पौने दो साल बाद आजम खान (Azam khan) से मुलाकात करने के लिए शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) सीतापुर जेल (Sitapur Jail) पहुंचे हैं। शिवपाल (Shivpal Yadav) के सीतापुर जेल पहुंचने के बाद कई कयासों का दौर शुरू हो गया है। वहीं, जेल अधीक्षक ने शिवपाल यादव और आजम खान (Azam khan) की मुलाकात की पुष्टि की है। साथ ही कहा कि शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) का पहले से मिलने का समय तय था।
बता दें कि, शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) और आजम खान (Azam khan)के बीच चुनाव से पहले मुलाकात बेहद अहम माना जा रहा है। वहीं, शिवपाल यादव की तरफ से इसको लेकर अभी तक कोई बयान नहीं आया है। हालांकि, प्रदेश की राजनीति में इस मुलाकात ने हलचल बढ़ा दी है।
बता दें कि, सपा और शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के बीच अभी तक गठबंधन नहीं हो सकी है। अखिलेश यादव कई मौके पर कह चुके हैं कि जल्द ही सपा और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का गठबंधन हो जाएगा।