Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी: एसटीएफ ने मुठभेड़ में एक लाख के इनामी बदमाश को किया ढेर, बसपा नेता की हत्या भी था शामिल

यूपी: एसटीएफ ने मुठभेड़ में एक लाख के इनामी बदमाश को किया ढेर, बसपा नेता की हत्या भी था शामिल

By शिव मौर्या 
Updated Date

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में पुलिस मुठभेड़ में एक लाख के इनामी बदमाश परवेज अहमद को यूपी एसटीएफ की गोरखपुर टीम ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। मुठभेड़ चिलुवाताल थानाक्षेत्र के रोहिन नदी के बंधे के पास हुई। बताया जा रहा है कि आरोपी बसपा नेता की हत्या में शमिल था, जिसके बाद से फरार चल रहा था।

पढ़ें :- Muzaffarpur Murder: दबंगों के खिलाफ गवाही देना पड़ा भारी; बाप-बेटे और पोते को घर में घुसकर मारी गोली

वहीं, एसटीएफ आरोपी की तलाश में लगी हुई थी। बता दें कि, करीब डेढ़ वर्ष पहले हंसवर निवासी बसपा नेता जुरगाम जब अपने वाहन से जनपद न्यायालय पेशी पर जा रहे थे तभी रास्ते में घेरकर उनकी हत्या कर दी गयी थी। ताबड़तोड़ फायरिंग में उनके चालक शुभनीत यादव की भी मौत हो गई थी।

कई बदमाशों को जेल भेजे जाने के बावजूद अलीगंज थानाक्षेत्र अंतर्गत मखदूमनगर मूल निवासी परवेज फरार चल रहा था। वह वैसे हंसवर थानाक्षेत्र अंतर्गत औझीपुर स्थित अपनी ससुराल में ही रहता था। फरारी के चलते उस पर एक लाख का इनाम घोषित किया गया था। इस बीच गोरखपुर में कुछ देर पहले हुए एनकाउंटर में उसे ढेर कर दिया गया।

 

पढ़ें :- लॉरेन पॉवेल से 'कमला' हो गईं Steve Jobs की पत्नी, संतों ने दिया अच्युत-गोत्र
Advertisement