Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. दिल्ली के शाहीन बाग स्थित PFI के कार्यालय पर यूपी एसटीएफ का छापा

दिल्ली के शाहीन बाग स्थित PFI के कार्यालय पर यूपी एसटीएफ का छापा

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। यूपी पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) से जुड़े मामले में छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि ये छापेमारी शाहीन बाग इलाके में स्थित अल्मा शिबली नोमानी रोड पर स्थित एक आरोपी के घर चल रही है।

पढ़ें :- देश के युवा कारोबारी रोहन मीरचंदानी की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, एपिगैमिया के थे सह संस्थापक

जानकारी के मुताबिक, पिछले ​कुछ दिनों पहले ही केरल मूल के रहने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया था, जिनके संबंधा पीएफआई से बताए जा रहे थे। बताया जा रहा है कि, शाहीन बाग कार्यालय में छापे के दौरान कई अहम दस्तावेज यूपी एसटीएफ ने बरामद किए हैं।

ये छापे मथुरा के थाना मांट में दर्ज मुकदमे के सिलसिले में मारे गए हैं। इस मुकदमे की विवेचना यूपी एसटीएफ कर रही है। छापे की कार्रवाई कोर्ट से सर्च वॉरेंट मिलने के बाद की गई है।

Advertisement