Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी: हारे विधायकों से वापस लिया जाएगा आवास, स्वामी प्रसाद मौर्य का खाली हो रहा बंगला

यूपी: हारे विधायकों से वापस लिया जाएगा आवास, स्वामी प्रसाद मौर्य का खाली हो रहा बंगला

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने सत्ता में दोबारा पूर्ण बहुमत से वापसी कर ली है। योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) होली बाद दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। वहीं, सरकार के गठन से पहले हारे विधायकों ने अपने आवास खाली करने शुरू कर दिए हैं। शुरूआत स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) की तरफ से की गई है। शुक्रवार की रात से उनका बंगला खाली हो रहा है।

पढ़ें :- Pune Accident: नशे में धुत ट्रक ड्राइवर ने फुटपाथ पर सो रहे 9 लोगों को रौंदा: 2 बच्चों समेत 3 की मौत, आरोपी गिरफ्तार

वहीं, जीते हुए विधायकों के आवास आवंटन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। बता दें कि, सपा में जाने से पहले स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) योगी सरकार में मंत्री थे। उन्हें कालीदास मार्ग स्थित आवास आवंटित हुआ था। इसी मार्ग पर मुख्‍यमंत्री आवास (5,कालीदास मार्ग) भी है। बता दें कि, ​चुनाव से ठीक पहले स्वामी प्रसाद मौर्य भाजपा छोड़ समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए थे।

सपा ने इन्हें फाजिलनगर से चुनावी मैदान में उतारा था, जहां से वो चुनाव हार गए। गौरतलब है कि, नई सरकार के गठन के साथ ही विधायकों और नए मंत्रियों के आवास को लेकर सम्‍पत्ति राजस्‍व विभाग सक्रिय हो जाता है। ऐसे में अब स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद अन्य हारे हुए अन्य मंत्रियों को भी अपना आवास खाली करना होगा।

Advertisement