Weather Update: उत्तर प्रदेश के राजधानी में सुबह से मौसम का मिजाजा काफी बदला नजर आ रहा है । दिन में ही रात जैसे माहौल बन गया है। यह उम्मीद लगाई जा रही है कि भारी बारिश हो सकती हैं। बादल भी काफी काफी गरज रहा है। वहीं मौसम के मिजाज बदलने के बाद से प्रदेश वासियों ने गर्मी से रहत की सांस ली।
पढ़ें :- UP Winter Alert : यूपी वाले निकाल लें स्वेटर और कंबल; अगले 48 घंटों से होने लगेगा ठंड का एहसास
उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में बीते रविवार को मौसम ने अचानक करवट ले ली। इसके बाद प्रदेश के कई जिलों में मामूली व भारी बारिश हुई है। यूपी की राजधानी लखनऊ (Lucknow Weather) समेत कई शहरों में बेमौसम बारिश हुई। इस बारिश के अलावा धूल भरी आंधी चलने की भी खबर है। आंधी-तूफान और बारिश के कारण पारा लुढ़का है और लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है।
इसी बीच मौसम विभाग ने सोमवार को अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने लखनऊ, कानपुर देहात, कानपुर नगर और उन्नाव में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं, प्रयागराज समेत 15 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। यहां आंधी और बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है।