Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Weather Alert : यूपी का मौसम बनेगा सुपरकूल, अधिकतर जिलों में तीन दिनों तक होगी झमाझम बारिश

UP Weather Alert : यूपी का मौसम बनेगा सुपरकूल, अधिकतर जिलों में तीन दिनों तक होगी झमाझम बारिश

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में वर्तमान में बने चक्रवर्ती परिसंचरण (Circular Circulation) के चलते पूर्वी राज्य समेत उत्तर प्रदेश के पूर्वी और मध्य जिलों में मंगलवार से गरज चमक के साथ बारिश के आसार बन रहे हैं। आगामी तीन दिनों तक प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश से तापमान में दो से तीन डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है और गर्मी से राहत मिलेगी। रविवार को दिनभर चढ़ती धूप ने राजधानी के अधिकतम तापमान में सामान्य से तीन डिग्री तक की बढ़ोतरी दर्ज करवाई। हालांकि मंगलवार से राजधानी समेत प्रदेश के अधिकांश जिलों में बादलों की आवाजाही के साथ हल्की से मध्यम बारिश के आसार जताए हैं।

पढ़ें :- वाराणसी में दालमंडी बाजार की 10 हजार दुकानों पर चलेगा बुलडोजर, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की रोड होगी चौड़ी

मौसम विभाग (Weather Department) ने पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा है कि आगामी तीन दिनों तक यूपी के अधिकतर जिलों में बारिश होने की संभावना है। यूपी के बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर और गाजीपुर में बारिश के आसार हैं। आजमगढ़, मऊ, बलिया, कानपुर देहात कानपुर नगर, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर महोबा, झांसी, ललितपुर में बारिश की संभावना है।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र (Zonal Meteorological Center) के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि यूपी राजधानी लखनऊ के आसमान में मंगलवार को एक बार फिर बादलों का आना-जाना लगा रहेगा। शहर के कई हिस्सों में बादलों की मौजूदगी साफ-साफ नजर आएगी। कहीं-कहीं बूंदाबांदी के भी आसार हैं। बादल की वजह से भले ही धूप की तपिश सोमवार की तुलना में कम रहेगी, लेकिन चिपचिपी गर्मी के साथ उमस परेशान करेगी। 5 सितंबर को राजधानी का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 26 डिग्री के आसपास रहेगा। विभाग के अनुसार, जल्द ही मौसम करवट लेने वाला है।

लखनऊ मौसम केंद्र के वैज्ञानिक मो. दानिश (Scientist of Lucknow Meteorological Center Mohd. Danish) ने बताया कि, ‘फिलहाल अधिकतम और न्यूनतम तापमान स्थिर रहेगा। इसमें और वृद्धि के आसार नहीं हैं। उन्होंने बताया कि, मौसम ने भी करवट ली है। यूपी के कुछ एक जिलों में हल्की बारिश हुई है। 6 सितंबर से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी। क्योंकि, प्रदेश भर में हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान है। मोहम्मद दानिश ने बताया कि, ऐसा नहीं है कि बरसात नहीं हो रही है। कई जिलों में हल्की बारिश की शुरुआत हो रही है। अन्य हिस्सों में बादलों की आवाजाही जारी है। हवाएं भी चलने लगी हैं।’

पढ़ें :- पति रोज पत्नी को रात में दिखाता पोर्न वीडियो, वहशी व्यवहार से तंग होकर महिला ने उठाया ये बड़ा कदम
Advertisement