लखनऊ। भीषड़ उमस झेल रहे प्रदेश के लोगों को अगले चार दिनों तक राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार रविवार से अगले चार दिन तक नोएडा से लेकर राजधानी लखनऊ तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
पढ़ें :- उपचुनाव में पराजय के बाद सपा प्रदेश का माहौल को खराब करने में लगी हुई : केशव मौर्य
रविवार सुबह से ही कई जिलों में बदल छाए हुए हैं। उत्तर प्रदेश और नेपाल से सटे तराई के जिलों में अगले चार दिन तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 4 दिन भारी बारिश की संभावना के चलते यलो अलर्ट जारी किया गया है। रविवार तक कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है।
हालांकि, बीच-बीच में एक-दो दिन कई जगहों पर भारी बारिश होगी। शनिवार के प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई जिससे उमस से राहत मिली। हालांकि दोपहर बाद एक बार फिर उमस ने लोगों को परेशान कर दिया। दिन भर मौसम में उतार चढ़ाव देखने को मिला।