UP Weather Alert: उत्तर प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर से करवट लेना शुरू कर दिया है। राजधानी लखनऊ समेत अन्य जिलों में काले बादल छाए हुए हैं और तेज हवा चल रही है। मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते बीते दो दिनों से जारी बरसात और तेज हवा का दौर शनिवार से अगले दो दिनों के लिए थमेगा।
पढ़ें :- UP Legislature Session : गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर यूपी विधानसभा में हंगामा, सपा विधायकों ने जमकर की नारेबाजी
मौमस विभाग ने दो दिनों तक बारिश व तेज हवा चलने के असार जताया है। वहीं, लखनऊ समेत आसपास के जिलों में बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी भी मौसम विभाग ने दी है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के जारी बुलेटिन के मुताबिक तीन और चार अप्रैल को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बरसात हो सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में 24 घंटे में औसतन 2.7 मिमी बरसात रिकार्ड हुई है। इसमें सर्वाधिक बरसात गौतमबुद्ध नगर में 21 मिमी रिकार्ड की गई। जबकि बागपत में 16.7 मिमी, मुजफ्फरनगर में 15.9, मेरठ में 14.8 और गाजियाबाद में 14 मिमी पानी बरसा। सिद्धार्थनगर में ओलवृष्टि भी हुई।