Weather Alert : देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी का कहर जारी है, मगर आने वाले दिनों में मौसम का तेवर बदलने अनुमान जताया गया है। मौसम विभाग (Weather Department) ने उत्तर प्रदेश समेत देश के कई इलाकों में अगले पांच दिनों तक तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना जताई है। राजधानी दिल्ली के लोगों को भी भीषण गर्मी से निजात मिलेगी क्योंकि यहां भी बारिश के आसार दिख रहे हैं।
पढ़ें :- UP Winter Starts : पहाड़ों पर शुरू हुई बर्फबारी से तेजी से घटेगा तापमान; जानें- यूपी में कब से पड़ेगी कड़ाके की ठंड
मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक आगामी पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बुधवार से प्रदेश के कई हिस्सों में आंधी और बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग (Weather Department) के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के पश्चिमी हिमालय पर दस्तक देने की संभावना है। इस कारण मौसम में बड़ा बदलाव दिखेगा। दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तर पश्चिम राजस्थान और उत्तरी मध्य प्रदेश में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है।
इसके साथ ही लखनऊ, कानपुर और वाराणसी समेत प्रदेश के 51 से ज्यादा जिलों में प्री-मानसून बारिश हो सकती है। मो. दानिश ने कहा कि केरल में मानसून 4 दिन लेट पहुंचने का असर यूपी में भी दिखेगा। यूपी में मानसून 8 जून तक एंट्री कर सकता है। जलवायु परिवर्तन की वजह से बारिश के दिन कम हो गए हैं। मानसून में सामान्य बारिश के आसार हैं।
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
बागपत, बरेली, बदायूं, आगरा, मथुरा, मुरादाबाद, अमरोहा, गाजियाबाद, नोएडा, बुलंदशहर, मेरठ, हापुड़, सहारनपुर, अलीगढ़, हाथरस, मुजफ्फरनगर, रामपुर, शाहजहांपुर, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, शामली, बिजनौर, नजीबाबाद , फर्रुखाबाद, इटावा, औरैया, कानपुर, लखनऊ, अयोध्या, कन्नौज, चित्रकूट, कानपुर देहात, प्रयागराज, वाराणसी समेत वेस्ट यूपी के लोनी देहात, हिंडन एयरफोर्स स्टेशन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम छपरौला, बड़ौत, बागपत, मेरठ, खेकड़ा, मोदीनगर, किठौर, गढ़मुक्तेश्वर, पिलखुआ, हापुड़, सियाना, बुलंदशहर, सिकंदराबाद, जहांगीराबाद में हल्की तीव्रता वाली बारिश हो सकती है।
पढ़ें :- अब बस... और दो दिन का इंतजार, गर्मी से राहत दिलाने आ गया मॉनसून
उत्तराखंड में बदलेगा मौसम
उत्तराखंड में आने वाले तीन दिन बाद एक बार फिर मौसम करवट बदल सकता है। मौसम विभाग ने 24 मई को प्रदेश में बारिश, ओलावृष्टि की संभावना जताई है। IMD ने कहा कि इस दौरान मैदानी इलाकों में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।