Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Weather Rain Alert : अगले 12 घंटे में यूपी के इन जिलों में झमाझम बारिश का अलर्ट जारी, जानें आपके जिले किस दिन होगी बारिश?

UP Weather Rain Alert : अगले 12 घंटे में यूपी के इन जिलों में झमाझम बारिश का अलर्ट जारी, जानें आपके जिले किस दिन होगी बारिश?

By संतोष सिंह 
Updated Date

UP Weather : यूपी में झमाझम बारिश के लिए तरस रहे लोगों के लिए मौसम विभाग ने राहत की भरी खबर दी है। मौसम विभाग ने अगले 72 घंटे में झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया।  मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक मॉनसून एक बार फिर से एक्टिव हो गया है, जिसकी वजह से पूरे उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है।  बुधवार को नोएडा, गाजियाबाद और आस-पास के इलाकों में हुई मूसलाधार बारिश के बाद गुरुवार को भी पश्चिम यूपी के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। शाहजहांपुर में तो गुरुवार सुबह से ही झमाझम बारिश हो रही है, जिसकी वजह से स्कूल बंद कर दिए गए हैं।

पढ़ें :- UP weather alert: 16 से 18 दिसंबर तक घने कोहरे के साथ पड़ने वाली है कड़ाके की ठंड, मौसम विभाग की इन जिलों को चेतावनी

मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार यानी 27 जुलाई को सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, अलीगढ़, कासगंज, मैनपुरी, इटावा, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत एवं आसपास इलाकों में भारी वर्षा होने की संभावना है। गुरुवार को कासगंज, एटा, आगरा, मैनपुरी, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, एवं आसपास इलाकों में मेघ गर्जन व  वज्रपात होने की संभावना है। जालौन एवं आसपास के इलाकों में भी भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, बागरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास इलाकों में भी भारी वर्षा का पूर्वानुमान है।

 लखनऊ को 28 से मिलेगी राहत

मौसम विभाग के मुताबिक 28 जुलाई से राजधानी लखनऊ में भी बारिश का दौर शुरू होगा।  प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, बाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, हरदोई, लखनऊ, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, बागरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं बासपास इलाकों में मेघ गर्जन एवं वज्रपात होने की संभावना है। इसके अलावा बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, फतेहपुर, प्रतापगढ़, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, हापुर, कासगंज, एटा, मैनपुरी, बिजनौर, अमरोहा, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा एवं बासपास इलाकों में भी भारी वर्षा होने की संभावना जाहिर की गई है।

29 जुलाई को भारी बारिश संभावना

पढ़ें :- UP Rain Alert : दिल्ली के बाद यूपी इन जिलों में होगी बारिश; तेजी से ठंड बढ़ने के आसार

29 जुलाई को प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, बाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, हरदोई, लखनऊ, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, बागरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, फतेहपुर, प्रतापगढ़, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, हापुर, कासगंज, एटा, मैनपुरी, बिजनौर, अमरोहा, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा एवं आसपास के इलाकों में भारी वर्षा होने की संभावना।

31 जुलाई और मंगलवार पहली अगस्त को भी बारिश की चेतावनी

सोमवार 31 जुलाई और मंगलवार पहली अगस्त को भी पश्चिमी व पूर्वी अंचलों में लगभग सभी स्थानों पर बारिश होने के आसार हैं। आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के मौसम विज्ञानी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मानसून पश्चिमी यूपी में पिछले दो दिनों से सक्रिय है। अब मानसून की ट्रफ लाइन क्रमश: उत्तर की ओर खिसक रही है। साथ ही उत्तर पश्चिमी मध्य प्रदेश और उससे सटे पूर्वी राजस्थान के आसपास चक्रवातीय दबाव बना हुआ है। इसके अलावा पाकिस्तान के ऊपर एक पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है।

Advertisement