Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Weather Update : मौसम विभाग ने यूपी के 36 जिलों में आज ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया

UP Weather Update : मौसम विभाग ने यूपी के 36 जिलों में आज ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया

By संतोष सिंह 
Updated Date

UP Weather Update :  पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) और चक्रवात के प्रभाव से दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब के कुछ इलाकों में रविवार को तेज हवा के साथ बारिश हुई और ओले भी गिरे। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक देश के विभिन्न भागों में हल्की से तेज बारिश होगी। ओले भी गिरेंगे। इससे तापमान में कमी रहेगी। पांच-छह दिनों तक मौसम ऐसे ही सुहावना बना रहेगा, उसके बाद कुछ गर्मी बढ़नी शुरू होगी।

पढ़ें :- त्योहारों के सीजन में कुछ भी खरीदें या गिफ्ट दें... वो मेड इन इंडिया ही हो; PM मोदी ने 'मन की बात' में लोगों से की अपील

इसी बीच मौसम विभाग (Weather Department) ने यूपी के 36 जिलों में आज ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र (Meteorological Center) ने लखनऊ, सीतापुर, रायबरेली, बाराबंकी, सुल्तानपुर, आगरा, अंबेडकरनगर, अमेठी, अयोध्या, गोंडा, बांदा, बरेली, चित्रकूट, औरैया, एटा, इटावा, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, फिरोजाबाद, हरदोई, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कासगंज, कौशांबी, मैनपुरी, मिर्जापुर, पीलीभीत, प्रतापगढ़, प्रयागराज, संभल, शाहजहांपुर, सोनभद्र, उन्नाव में ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट जारी किया है। जबकि प्रदेश के लगभग सभी जिलों के लिए मौसम विभाग (Weather Department)  की ओर से सोमवार को गरज-चमक के साथ धूल भरे तेज अंधड़ों को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

दिल्ली और एनसीआर (Delhi and NCR) में सोमवार को भी हल्की बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने सोमवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। दिल्ली में रविवार को हुई 3.7 एमएम बारिश से अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम दर्ज किया गया। हालांकि शनिवार से अधिक रहा। प्रादेशिक मौसम विज्ञान केंद्र, नई दिल्ली (Regional Meteorological Centre, New Delhi) के अनुसार रविवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 28 डिग्री दर्ज किया जो सामान्य से तीन डिग्री कम है। वहीं न्यूनतम तापमान 15.4 डिग्री रहा जो सामान्य से एक डिग्री कम है।

दिल्ली में सुबह साढ़े आठ बजे तक 2.9 एमएम बारिश दर्ज हुई। वहीं शाम को साढे पांच बजे तक 0.8 एमएम बारिश हुई। दिल्ली में सबसे ज्यादा बारिश आया नगर में दर्ज हुई। वहीं एनसीआर के गुरुग्राम में सुबह साढ़े आठ बजे तक 39.5 एमएम बारिश दर्ज हुई। केंद्र के अनुसार सोमवार को सुबह के समय बादल छाए रहेंगे। दिन में हल्की बारिश हो सकती है। साथ ही 30 से 40 किमी की गति से तेज हवा चल सकती है।

पकी फसल को तुरंत सुरक्षित रखें

पढ़ें :- Gorakhpur News : सीएम योगी ने स्मार्ट क्लास का किया उद्घाटन, कहा- हर बच्चे को मिले उत्तम शिक्षा

मौसम विभाग (Weather Department)  ने यूपी, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा समेत कई राज्यों के किसानों को अभी फसलों की कटाई टालने की सलाह दी है। राजस्थान के किसानों से सरसों, चना, गेहूं और जीरा की पकी हुई फसल को जल्द से जल्द कटाई और गुड़ाई कर सुरक्षित जगह पर रखने को कहा है।

Advertisement