लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी और उसम के बीच कानपुर, लखनऊ सहित आसपास के जिलों में बुधवार सुबह से काले घने बादल छा गए। तेज हवायें चलने लगीं। कुछ देर बाद ही झमाझम बारिश शुरु हो गई। एक घंटे की बारिश से लखनऊ कानपुर में सड़कें लबालब हो गईं। लखनऊ के गोमती नगर क्षेत्र में घरों के अंदर तक पानी भर गया है। कुछ देर की बारिश से सड़के लाबलब हो गईं। बारिश से पूर्व तेज हवाओं के चलने से तापमान में भी गिरावाट दर्ज की गई है। बारिश के बाद लोगों ले उमस भरी गर्मी में राहत की सांस ली है।
पढ़ें :- UP weather alert: 16 से 18 दिसंबर तक घने कोहरे के साथ पड़ने वाली है कड़ाके की ठंड, मौसम विभाग की इन जिलों को चेतावनी
मौसम विभाग ने पांच अगस्त तक प्रदेशभर के अलग-अलग जगहों पर तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बरसात के लिए पूर्वानुमान जारी की है। मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक दानिश के अनुसार बंगाल की खाड़ी हवा में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है।ऐसे में बुंदेलखंड और प्रयागराज के आसपास जिलों में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश की संभावना है। अन्य पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों समेत प्रदेश भर में हल्की बारिश के आसार सप्ताह भर के लिए जारी है।
गोरखपुर, हरदोई, बहराइच, फुरसतगंज, झांसी, उरई समेत प्रदेशभर के अलग-अलग जगहों पर छिटपुट बारिश भी दर्ज की गई। वही प्रदेश का अधिकतम तापमान कानपुर में 37 डिग्री और आगरा में 36 दशमलव 9 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज किया गया और न्यूनतम तापमान कानपुर में 25.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार के साथ पूर्वी उत्तर प्रदेश में धूल भरी हवाओं के चलने के साथ अलग-अलग जगहों पर हल्की से मध्यम बरसात के लिए चेतावनी जारी की गई है। वहीं लखनऊ और आसपास के जिलों में बादलों की आवाजाही के साथ छिटपुट बारिश हो सकती है। अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज हो सकता है।