Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. मणिपुर हिंसाा को लेकर संसद में हंगामा जारी, लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित

मणिपुर हिंसाा को लेकर संसद में हंगामा जारी, लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। मणिपुर हिंसा (manipur violence) को लेकर संसद के मॉनसून सत्र में हंगामा जारी है। आज फिर संसद में मणिपुर मुद्दे को उठाया गया। दोनों सदनों की कार्यवाही सुबह 11 बजे से शुरू हुई। इसके बाद विपक्षी दलों ने लोकसभा (Lok Sabha) और राज्यसभा (Rajya Sabha) में मणिपुर मुद्दे पर हंगामा किया।

पढ़ें :- Manipur Violence : कोकोमी ने कर्फ्यू का उल्लंघन कर सरकारी कार्यालयों पर जड़ा ताला, अब सात जिलों में इंटरनेट निलंबित

इसके चलते लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। वहीं, राज्यसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित हुई थी। फिलहाल राज्यसभा की कार्यवाही फिर से शुरू हो गई है। लेकिन कार्यवाही फि शुरू होते ही फिर तेज हंगामा भी शुरू हो गया है।

पढ़ें :- मणिपुर में सुरक्षाबलों की फायरिंग में एक प्रदर्शनकारी की मौत; उग्र भीड़ ने की हिंसा-आगजनी, भाजपा-कांग्रेस दफ्तर भी लूटे

इस मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने  कहा, “राज्यसभा के सभापति ने मणिपुर की चर्चा के लिए अनुमति दे दी थी। हम विपक्ष से पिछले 10 दिनों से चर्चा करने का अनुरोध कर रहे हैं। जिस प्रकार विपक्षी दलों का व्यवहार रहा उससे हम चिंतित हैं। आज भी सदन के अंदर विपक्षी दलों से (चर्चा के लिए) अनुरोध किया है। विपक्ष की सोच में कुछ खोट है। हमने चर्चा आज 2 बजे करने के लिए कहा है। अधिकांश सदस्य आज चर्चा चाहते हैं।

Advertisement