UP DGP: 1988 बैच के आईपीएस अफसर विजय कुमार (IPS Vijay Kumar) यूपी के नए कार्यवाहक डीजीपी नियुक्त किए गए हैं। आईपीएस विजय कुमार डीजी विजिलेंस, डीजी सीबीसीआईडी के साथ कार्यवाहक डीजीपी का अतिरिक्त कार्यभार संभालेंगे। इससे पहले आरके विश्वकर्मा और डीएस चौहान भी कार्यवाहक डीजीपी नियुक्त किए गए थे। इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश जारी कर दिए हैं। इसके बाद नए कार्यवाहक डीजीपी विजय कुमार ने पदभार संभाल लिया है।
पढ़ें :- UP News: आखिरी बार मिलने के लिए बुलाया, फिर युवती ने प्रेमी का काट दिया प्राइवेट पार्ट
आईपीएस विजय कुमार को बनाया गया ‘कार्यवाहक डीजीपी’, ,संभाला कार्यभार। pic.twitter.com/AXf97rZneN
— PardaphashNews (@PardaPhashNews) May 31, 2023
एक साल से नहीं मिल सका है पूर्णकालिक डीजीपी
उत्तर प्रदेश को बीते एक साल से कार्यवाहक डीजीपी के सहारे ही काम चलाना पड़ रहा है। 11 मई 2022 को पूर्णकालिक डीजीपी मुकुल गोयल के अचानक हटा दिया गया था। इसके बाद डीजी इंटेलीजेंस डीएस चौहान को कार्यवाहक डीजीपी बनाया गया। 31 मार्च 2023 को डीएस चौहान के सेवानिवृत्त होने के बाद डीजी पुलिस भर्ती बोर्ड आरके विश्वकर्मा को कार्यवाहक डीजीपी बनाया गया। इनके रिटायर होने के बाद अब विजय कुमार को कार्यवाहक डीजीपी नियुक्त किया गया है।
पढ़ें :- प्रयागराज पहुंचे सीएम योगी ने महाकुंभ की तैयारियों का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए अहम निर्देश
The ceremonial exchange of the baton between the outgoing DGP UP, Sri Rk Vishwakarma & the new DGP UP, Sri Vijaya Kumar took place at the Police Hqs. in Lucknow. We remain ever committed to forge a path towards excellence, ensuring the safety & security of the people we serve. pic.twitter.com/lHtA390BgQ
— UP POLICE (@Uppolice) May 31, 2023