हापुड़। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने यूपी के गढ़मुक्तेश्वर में जन विश्वास यात्रा रैली को संबोधित करते हुए कहा कि ये हापुड़ और यहां का गांव नूरपुर जो स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी का जन्मस्थान है, ऐसी पवित्र भूमि को मैं नमन करता हूं और हम सब लोग उनसे प्रेरणा लेते हैं। जेपी नड्डा ने कहा कि आज मोदी जी कानपुर की जनता को मेट्रो रेल सेवा समर्पित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कहीं एक्सप्रेस-वे, कहीं एयरपोर्ट, कहीं एम्स, कहीं हॉस्पिटल इन सभी को जनता को समर्पित करने का दम अगर दिखाया है तो वो मोदी जी के आशीर्वाद ने और योगी जी की सरकार ने करके दिखाया है।
पढ़ें :- हार का डर सताने लगा तो अरविंद केजरीवाल यूपी और बिहार के लोगों के खिलाफ कर रहे अनर्गल बयानबाजी : जेपी नड्डा
BJP National President Shri @JPNadda addresses #JanVishwasYatra rally in Garhmukteshwar, UP. https://t.co/ibKupR4jnR
— BJP (@BJP4India) December 28, 2021
जेपी नड्डा ने कहा कि भाजपा की संस्कृति है। ये मोदी जी ने ही लोगों को सिखाया है कि आज रिपोर्ट कार्ड लेकर भाजपा का कार्यकर्ता गली-गली, द्वारे-द्वारे जनता को बताने निकला है कि जो कहा था वह किया है, वह करके दिखाया है। उन्होंने कहा कि ये राष्ट्रवादियों की जीत होगी और जिन्नावादियों को ये बहुत बड़ा तमाचा होगा। जेपी नड्डा समाजवादी पार्टी का इतिहास- हर जिले में एक बाहुबली, दंगे, भ्रष्टाचार। भाजपा सरकार में आज पूरा उत्तर प्रदेश दंगा रहित है।
पढ़ें :- Lucknow News: मृत्युंजय गैस पर मनाया गया ग्राहक दिवस, संचालक ने बताए सुरक्षा के उपाय
नड्डा ने कहा कि 2022 का चुनाव हमारी जीत नहीं, बल्कि जनता की जीत होगी और जनता के आशीर्वाद से भाजपा की जीत होगी। 2022 के चुनाव में उत्तर प्रदेश की जनता के सपनों की, विकास की जीत होगी और हार होगी जातिवाद की, गुंडागर्दी की, तुष्टीकरण की और माफियाराज की। उन्होंने कहा कि ये किसानों, महिलाओं, युवाओं और उत्तर प्रदेश के आत्मसम्मान की जीत होगी, उनके गौरव की जीत होगी।
योगी सरकार ने गन्ना किसानों को 1.40 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। इसमें भी सपा सरकार का भी उधार 11 हजार करोड़ रुपये का भी भुगतान किया है। नड्डा ने कहा कि हमारे यहां बहुत किसान नेता हुए। किसानों के लिए सालाना बजट मात्र 23 हजार करोड़ रुपये होता था, लेकिन मोदी जी किसान के लिए 1 लाख 23 हजार करोड़ रुपये का बजट दिया। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी सत्ता में बैठने के लिए नहीं आई है, कुर्सी के साथ चिपकने के लिए नहीं आई है। हमारी पार्टी कुर्सी पर बैठकर मोदी जी के नेतृत्व में विचार और दृष्टि से भारत को मजबूत राष्ट्र बनाने के लिए आई है।