Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. ग्रेटर नोएडा में बनेगा यूपी का दूसरा लुलू मॉल, हजारो को मिलेगा रोजगार

ग्रेटर नोएडा में बनेगा यूपी का दूसरा लुलू मॉल, हजारो को मिलेगा रोजगार

By Sachin 
Updated Date

नोएडा। देश की जानमानी लुलू ग्रुप कंपनी ने उत्तर प्रदेश में दूसरे लुलू मॉल को बनाने के लिए नोएडा प्राधिकरण से जमीन की मांग की है। इसके लिए कंपनी के अधिकारियों ने प्राधिकरण के अधिकारियों से मुलाकत कर प्रौजेक्ट के बारे में बताया है। जल्द ही यूपी के हाईटेक सिटी कहे जाने वाले ग्रेटर नोएडा में लुलू मॉल बनाने का काम शुरु हो सकता है।

पढ़ें :- नसीम सोलंकी ने जेल में पति से की मुलाकात,जीत की मुबारकबाद दे रो पड़े इरफान

ग्रेटर नोएडा में प्रदेश सरकार के ड्रीम प्रौजेक्ट इंटरनेशनल जेवर एयरपोर्ट, हाईटेक फिल्म सिटी, खिलॉना पार्क आदि के निर्माण के साथ साथ देश की बड़ी बड़ी निजी कंपनियां भी निवेश कर रही है। इसके अलावा बहुत सी बड़ी विदेशी कंपनिया भी है, जिन्होने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से जमीन की मांग की है, ताकि कंपनी अपनी यूनिटो को यहां लगा सकें। नोएडा और ग्रेटर नोएडा उत्तर प्रदेश में औद्योगिक और आर्थिक रुप से मजबूती के साथ उभरता जा रहा है। औद्योगिक इंकाईओ के होने के कारण यहां पर आबादी भी तेजी से बढ़ रही है। इसी को देखते हुए अब देश की प्रमुख फूड प्रोसेसिंग और मॉल बनाने वाले लुलू ग्रुप ने भी यूपी में लखनऊ के बाद ग्रेटर नोएडा में अपना दूसरा लुलू मॉल बनाने की तैयारी की है। इसके लिए कंपनी के अधिकारियों ने प्राधिकरण के अधिकारियों से मुलाकात कर जमीन मांगी है। इस दौरान प्राधिकरण के अधिकारियों ने कंपनी के अधिकारियों को ग्रेटर नोएडा में चल रही परियोजनाओ आदि के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी।

हजारो लोगो को मिलेगा रोजगार
लुलू ग्रुप ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक-10 में पहले से ही एक फूड पार्क का निर्माण कर रहा है। लुलू ग्रुप यदि यहा मॉल का निर्माण करता है, तो यह कंपनी का ग्रेटर नोएडा में दूसरा बड़ा प्रोजैक्ट होगा। लुलू ग्रुप द्वारा बनाये जाने वाले मॉल को लगभग 1500 करोड़ रुपये की लागत से तैयार करने की योजना है। मॉल के निर्माण से नोएडा के हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा।

पढ़ें :- viral video: मौत से लड़ रहा शख्स KGMU में इलाज के लिए मांगता रहता जिंदगी की भीख, फिर भी नहीं मिला वेंटिलेटर, मौत

500 करोड़ की लागत से बन रहा देश का सबसे बड़ा फूड पार्क
लुलू ग्रुप द्वारा ईकोटेक 10 में फूड पार्क का निर्माण कर रही है। यह फूड पार्क 20 एकड जमीन मेंबनाया जा रहा है और यह देश का सबसे बड़ा फूड पार्क होगा। इस फूड पार्क के निर्माण के बाद किसान अपनी फसलो, सब्जियों, दूध, दूध से बने उत्पादो को सीधे फूड पार्क को बेचकर अपनी फसल की उच्छी कीमत ले सकेंगे। इसके अलावा फूड पार्क निर्माण के बाद यहां भी हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा।

Advertisement