UPSC Exam Calendar 2023 : संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने वार्षिक परीक्षा कैलेंडर 2023 जारी कर दिया है। इसके अनुसार सिविल सेवा परीक्षा (प्रीलिम्स) 28 मई 2023 को आयोजित की जाएगी। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे उम्मीदवार यूपीएससी (UPSC) की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर विजिट कर पूरा एग्जाम कैलेंडर डाउनलोड कर सकते हैं।
पढ़ें :- मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार वहीं हो जहां स्मारक बनाया जा सके...कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम मोदी को लिखा पत्र
एग्जाम कैलेंडर के अनुसार, सिविल सर्विस प्रीलिम्स (UPSC) परीक्षा का नोटिफिकेशन 01 फरवरी, 2023 को जारी किया जाएगा। इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 फरवरी होगी। यूपीएससी इंडियन इंजीनियरिंग सर्विसेज (IIS) प्रीलिम्स परीक्षा 19 फरवरी को और संयुक्त भू-वैज्ञानिक (मुख्य) परीक्षा 24 जून को आयोजित की जाएगी। राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) और नौसेना अकादमी (NA) परीक्षाएं 16 अप्रैल को आयोजित की जाएंगी।
बता दें कि परीक्षा की तिथियां परिस्थितियों के अनुसार बदली जा सकती हैं। परीक्षा कैलेंडर में वर्ष 2023 में यूपीएससी द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षा का नाम, इसके नोटिफिकेशन की डेट, आवेदन जमा करने की लास्ट डेट और एग्जाम डेट की जानकारी दी गई है। प्रीलिम्स परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को मेन्स परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा। सिविल सर्विस (मेन्स) परीक्षा 15 सितंबर 2023 से होगी जो 5 दिनों तक चलेगी। इस बीच भारतीय वन सेवा (मेन्स) परीक्षा 26 नवंबर से होगी और 10 दिनों तक चलेगी।
एग्जाम कैलेंडर pdf फॉर्मेट में जारी किया गया है जिसे उम्मीदवार अपने पास डाउनलोड भी कर सकेंगे। आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर एनुअल एग्जाम कैलेंडर का डाउनलोड लिंक लाइव है। उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर नोटिस देख सकते हैं और जारी pdf फाइल अपने पास सेव भी कर सकते हैं। एग्जाम कैलेंडर का डायरेक्ट डाउनलोड लिंक नीचे मौजूद है।