Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UPTET Exam New Date 2021 : यूपीटीईटी को लेकर योगी सरकार का बड़ा अपडेट, जानें कब होगी परीक्षा?

UPTET Exam New Date 2021 : यूपीटीईटी को लेकर योगी सरकार का बड़ा अपडेट, जानें कब होगी परीक्षा?

By संतोष सिंह 
Updated Date

UPTET Exam 2021 New Date : उत्तर प्रदेश टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट-2021 (यूपीटीईटी 2021) को लेकर बड़ा अपडेट आया है। बता दें कि योगी सरकार ने प्रश्नपत्र लीक होने के कारण स्थगित उप्र शिक्षक पात्रता परीक्षा-2021 (UPTET-2021) आयोजित कराने का कार्यक्रम तय कर लिया है। यूपीटीईटी अब नए साल 2022 में जनवरी के तीसरे हफ्ते में आयोजित की जाएगी। बता दें कि यूपीटीईटी की परीक्षा 28 नवंबर को आयोजित होनी प्रस्तावित थी, लेकिन पेपर लीक (UPTET-Paper Leak) होने के कारण एग्जाम निरस्त कर दिया गया था।

पढ़ें :- IPL Auction 2025 Day 2 : टीमें दूसरे दिन स्क्वॉड को अंतिम रूप देने की कोशिश करेंगी, ऑक्शन में इन खिलाड़ियों की बदल सकती है किस्मत

23 जनवरी को हो सकती है परीक्षा

जानकारी के मुताबिक, 23 जनवरी 2022 को यूपीटीईटी परीक्षा कराने की तैयारी की जा रही है। बीते दिनों इसके लिए परीक्षा नियामक प्राधिकारी द्वारा प्रस्ताव भेजा जा चुका है। प्रस्ताव पर सरकार की ओर से मुहर लगते ही एग्जाम डेट का ऐलान कर दिया जाएगा। बता दें कि यूपीटीईटी का पेपर लीक होने के बाद दोबारा हो रही परीक्षा का प्रवेश पत्र अभ्यर्थियों को नए सिरे से भेजा जाएगा। वहीं, इस बार परीक्षा केंद्र 15 प्रतिशत तक कम हो सकते हैं।

20 लाख से ज्यादा लोगों ने कराया था रजिस्ट्रेशन

UPTET 2021 परीक्षा के लिए 21.65 लाख अभ्यर्थी रजिस्टर्ड हैं। यह परीक्षा उत्तर प्रदेश के 75 जिलों के विभिन्‍न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हो रही थी। 28 नवंबर को होने वाली इस परीक्षा का समय पेपर 1 के लिए सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक था और पेपर 2 के लिए दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित किया गया था, लेकिन पेपर लीक होने के चलते पहली पाली शुरू होने के कुछ देर बाद ही एग्जाम रद्द कर दिया गया था।

पढ़ें :- SBI Recruitment: भारतीय स्टेट बैंक ने इस पोस्ट पर निकाली भर्ती, कैंडिडेट्स ऐसे करें अप्लाई
Advertisement