Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UPTET Paper Leak Case: योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई, STF ने PNP के सचिव संजय उपाध्याय को किया गिरफ्तार

UPTET Paper Leak Case: योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई, STF ने PNP के सचिव संजय उपाध्याय को किया गिरफ्तार

By शिव मौर्या 
Updated Date

UPTET Paper Leak Case: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test) के पेपर लीक मामले में यूपी एसटीएफ (UP STF) ने बड़ी कार्रवाई की है। यूपी एसटीएफ (UP STF) ने परीक्षा नियामक प्राधिकरण के सचिव संजय उपाध्याय (Sanjay Upadhyay) को गिरफ्तार कर लिया है। संजय उपाध्याय (Sanjay Upadhyay) को इस परीक्षा का आयोजक बनाया गया था।

पढ़ें :- IILM Academy के 19वें दीक्षांत समारोह में PGDM छात्रों को मेडल और डिप्लोमा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए

बता दें कि, योगी सरकार (Yogi Sarkar) ने इस मामले में मंगलवार संजय उपाध्याय (Sanjay Upadhyay) को निलंबित कर दिया था, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर ​लिया गया था। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार (Prashant Kumar) ने बताया कि एसटीएफ नोएडा ने पूछताछ के बाद नियामक प्राधिकारी संजय उपाध्याय (Sanjay Upadhyay) को गिरफ्तार किया है। वहीं, अब उनको कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड की मांग करेगी।

बताया जा रहा है कि पेपर लीक मामले में संजय उपाध्याय (Sanjay Upadhyay) की अहम भूमिका रही है। इन्होंने फिनसर्व कंपनी (Finserv Company) को पेपर छापने का ठेका दिया था। इसके साथ ही पेपर छापने वाली कंपनी आरएसएम फिनसर्व लिमिटेड (RSM Finserv Limited) के डायरेक्टर राय अनूप प्रसाद (Rai Anoop Prasad) को को भी गिरफ्तार किया गया है। गौरतलब है कि राय अनूप प्रसाद (Rai Anoop Prasad) की कंपनी को टीईटी परीक्षा प्रश्नपत्र छापने की जिम्मेदारी दी गई गई थी।

Advertisement