Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UPTET Paper Leak: यूपी STF ने सचिवालय के संविदा कर्मी को भी दबोचा, अभी तक 29 गिरफ्तार

UPTET Paper Leak: यूपी STF ने सचिवालय के संविदा कर्मी को भी दबोचा, अभी तक 29 गिरफ्तार

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP TET Paper Leak: यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा (UP TET) पेपर लीक होने के बाद सरकार ने इसे रद्द कर दिया। वहीं, जांच में जुटी यूपी एसटीएफ (Up Stf)  ताबड़तोड़ कार्रवाई करने में जुटी हुई है। इस मामले में प्रदेश के विभिन्न जिलों से 29 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इस बीच राजधानी लखनऊ से यूपी एसटीएफ (Up Stf)   ने सचिवालय के संविदा कर्मी कौशलेंद्र (kaushalendra) को दबोचा है।

पढ़ें :- भारत ने पहले टेस्ट में बांग्लादेश को 280 रन से हराया; आर. अश्विन ने बल्ले के बाद गेंद से दिखाया कमाल

बताया जा रहा है कि कौशलेंद्र (kaushalendra) के पास से कई अहम दस्तावेज बरामद हुए हैं। इसके आधार पर कौशलेंद्र (kaushalendra) से पूछताछ जारी है। ऐसे में आशंका जताई जाने लगी है कि इस गैंग का तार सचिवालय से जुड़ा हुआ है। सूत्रों की माने तो इसके साथ ही कई सरकारी कर्मचारियों के भी इस गैंग से तार जुड़े होने की बात सामने आ रही है।

बताया जा रहा है कि आरोपियों ने कई जिलों में पेपर लीक कराया था। बता दें कि, यूपी एसटीएफ (Up Stf)  इस मामले में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। कई जिलों में आरोपियों ने अपना जाल बिछाया था, जिसके जरिए वो पेपर लीक कराए थे।

वहीं, अब इन पर कार्रवाई शुरू हो गयी है। सीएम योगी (Cm yogi) ने कहा था कि पेपर लीक मामले में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई की जाए। साथ ही उनकी संपत्ति को भी जब्त किया जाए।

पढ़ें :- इस्तीफे के बाद पूर्व CM केजरीवाल ने उठाया बड़ा कदम; ऐसे खुद को साबित करेंगे ईमानदार!
Advertisement