Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. US imposes new sanctions : अमेरिका ने रूस पर लगाए नये प्रतिबंध , रूसी नागरिक को परामर्श सेवाएं देने से रोका

US imposes new sanctions : अमेरिका ने रूस पर लगाए नये प्रतिबंध , रूसी नागरिक को परामर्श सेवाएं देने से रोका

By अनूप कुमार 
Updated Date

US imposes new sanctions : अमेरिका ने यूक्रेन पर हो रहे हमले को देखते हुए रूस पर कड़े प्रतिबधों के बीच एक और प्रतिबंध लगा दिया है। नए प्रतिबंधों में पश्चिमी देशों को रूस के तीन सबसे बड़े टेलीविजन स्टेशन को विज्ञापन देने से रोक दिया है। इसी के साथ् अमेरिकी लेखा और परामर्श कंपनियों को किसी भी रूसी नागरिक को सेवाएं देने से रोक शामिल है। अमेरिका ने मॉस्को से लकड़ी के उत्पाद, औद्योगिक इंजन, बॉयलर और बुलडोजर समेत कई वस्तुओं पर रोक लगा दी है।

पढ़ें :- Colombia Plane Crash : उत्तर-पश्चिमी कोलंबिया में विमान दुर्घटना में दस लोगों की मौत

युद्ध के ताजा हालातों के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की पत्नी जिल बाइडन रविवार को अचानक पश्चिमी यूक्रेन पहुंचीं।जिल बाइडन ने जेलेंस्की की पत्नी ओलेना जेलेंस्की से मुलाकात की। जिल  ने कहा,मुझे लगा कि यूक्रेन के लोगों को यह दिखाना चाहिए कि अमेरिका के लोग उनके साथ खड़े हैं।दोनों की मुलाकात यूक्रेन सीमा से लगे स्लोवाकिया के गांव में स्थित एक स्कूल में हुई। दोनों ने एक छोटी सी कक्षा में बैठकर एक दूसरे से बात की। जिल दो घंटे तक यूक्रेन में रहीं।

Advertisement