नई दिल्ली। संयुक्त राज्य अमेरिका (United States of America) की अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल (Newspaper Wall Street Journal) ने मोदी सरकार (Modi Government) के खिलाफ विज्ञापन प्रकाशित किया था। इसके बाद विवाद बढ़ने लगा है। भारत में जहां इसका विरोध शुरू हो गया है। वहीं अखबार के संपादकों से माफी की मांग की जा रही है।
पढ़ें :- Champions Trophy Squad: ऑस्ट्रेलिया ने भी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए घोषित की टीम; इस स्टार खिलाड़ी को बनाया कप्तान
भारत की सूचना व प्रसारण मंत्रालय (Ministry of Information and Broadcasting of India) की वरिष्ठ सलाहकार कंचन गुप्ता (Senior Consultant Kanchan Gupta) ने इस विज्ञापन के लिए देवास मल्टीमीडिया के पूर्व सीईओ रामचंद्रन विश्वनाथन (Ramachandran Viswanathan, former CEO of Devas Multimedia) को जिम्मेदार ठहराया है। वहीं विज्ञापन के सबसे नीचे एक क्यूआर कोड भी है, जिसे स्कैन करने पर अमेरिकी थिंक टैंक फ्रंटियर्स ऑफ फ्रीडम (American think tank Frontiers of Freedom) की वेबसाइट खुलती है।
वित्त मंत्री सीतारमण समेत 14 लोगों को बताया वॉन्टेड
बता दें कि अमेरिकी अखबार (American Newspaper) ने अपने विज्ञापन में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) समेत 14 लोगों को वॉन्टेड की सूची में डालकर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। अखबार ने इन सभी पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये सभी लोग भारत की संवैधानिक संस्थाओं को राजनीतिक और उद्योग जगत के विरोधियो के खिलाफ हथियारों की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं। विज्ञापन के अंदर निवेशकों से कहा गया है कि वह भारत में निवेश न करें। अखबार ने भारत को निवेशकों के लिए असुरक्षित जगह बताया और आरोप लगाया कि केंद्र सरकार द्वारा केंद्रीय एजेंसियों पर नियंत्रण के कारण देश ने अपनी विश्वसनीयता खो दी है।
पढ़ें :- Muzaffarpur Murder: दबंगों के खिलाफ गवाही देना पड़ा भारी; बाप-बेटे और पोते को घर में घुसकर मारी गोली
वॉन्टेड की सूची में 13 ये हैं नाम
बता दें कि यह विज्ञापन ऐसे समय में आया है जब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) खुद अमेरिकी दौरे पर हैं। इस सूची में सुप्रीम कोर्ट के जज हेमंत गुप्ता, सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता, एंट्रिक्स कॉर्प के चेयरमैन राकेश शशिभूषण, वी रामसुब्रमण्यम, स्पेशल पीसी (भ्रष्टाचार निवारण) एक्ट जज चंद्रशेखर, सीबीआई डीएसपी आशीष पारीक, ED के निदेशक संजय कुमार मिश्रा और अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एन वेंकटरमन का नाम शामिल है है। इसके अलावा इस विज्ञापन में ईडी के सहायक निदेशक आर राजेश और उप निदेशक ए सादिक मोहम्मद का भी नाम शामिल है।