Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड-2021 का 1476 केन्द्रों पर आयोजन कल

उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड-2021 का 1476 केन्द्रों पर आयोजन कल

By संतोष सिंह 
Updated Date

UP BEd 2020: इस दिन होगी यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड-2021 (Uttar Pradesh Joint Entrance Examination, BEd-2021) के आयोजन की सभी व्यवस्थायें अपने अन्तिम चरण में पहुंच कर पूर्णता की ओर अग्रसर हैं। आज सभी जनपदों में गोपनीय सामग्री सुरक्षित रुप से पहुंच चुकी है, जिसे सम्बन्धित जनपद के कोषागार में जिलाधिकारी द्वारा नामित अधिकारी, जिलाविद्यालय निरीक्षक और लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि, नोडल समन्वयक व अधिकारी, उपनोडल समन्वयक व अधिकारी और ट्रेजरी अधिकारी की उपस्थिति में सुरक्षित रखवा दिया गया है।

पढ़ें :- कन्नौज में कोचिंग टीचर ने कक्षा दो की छात्रा को बेरहमी से पीटा, खूब वायरल हो रहा है वीडियो

सभी पर्यवेक्षकों ने लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) प्रतिनिधियों के साथ सभी परीक्षा केन्द्रों का सम्यक भौतिक निरीक्षण किया। सभी परीक्षा केन्द्रों को 6 अगस्त की परीक्षा के लिये समुचित रुप से सेनेटाइज कर लॅाक करा दिया गया है और सभी केन्द्रों पर प्रत्येक अभ्यर्थी हेतु कोरोना किट उपलब्ध करा दी गयी है जिससे सभी अभ्यर्थी कल सुरक्षित व स्वस्थ वातावरण में निर्भय होकर प्रवेश परीक्षा दे सकें। कल की परीक्षा में कुल 5,91,305 अभ्यर्थी सम्मिलित हो रहे हैं जिसमें 2,64,294 पुरुष व 3,27,011 महिला अभ्यर्थी हैं। यह परीक्षा कुल 1476 केन्द्रों पर सम्पन्न होगी। इस परीक्षा में 301 दृष्टिबाधित अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं जिनके लिये श्रुतिलेखक की व्यवस्था की गयी है।

BEd-2021 को सुचारु रुप से संचालित करने के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय में एक नियंत्रण कक्ष (Control Room) स्थापित किया गया है, जहां पर नियंत्रण कक्ष प्रतिनिधियों की नियुक्ति की गयी है जो 75 जिलों में संपादित होने वाली परीक्षा को संचालित करने वाले जिला एवं राज्य स्तरीय अधिकारियों के मध्य सामंजस्य स्थापित कर परीक्षा को सुचारु रुप से सम्पन्न कराने में अपना योगदान देंगे।

शासन स्तर पर सुरक्षा हेतु पुलिस, यातायात पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की नियुक्ति की गयी है। सभी निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर 500 मीटर की परिधि व आवश्यकतानुसार सम्बन्धित जिला प्रशासन द्वारा धारा 144 लागू की गयी है।

पढ़ें :- IBPS Recruitment: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान ने कई पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई
Advertisement