देहरादून। उत्तराखंड (Uttarakhand) के कई क्षेत्रों में रविवार को बारिश हुई। वहीं, मौसम विभाग ने आने वाले दो से तीनों तक भारी बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग (weather department) का कहना है कि चारधाम (Chardham) समेत अधिकांश पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है।
पढ़ें :- IND vs SA 4th T20I: भारत ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला; देखें प्लेइंग इलेवन
इसको देखते हुए प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। प्रशासन ने केदारनाथ (Kedarnath), गंगोत्री (gangotri) और यमुनोत्री धाम (Yamunotri Dham) की यात्रा अस्थाई रूप से रोक दी है। इसके साथ ही हरिद्धार (Haridwar) में हरकी पैड़ी रेलवे स्टेशन व बस अड्डे पर पुलिस यात्रियों से स्नान कर वापस जाने की अपील कर रही है।
इसके साथ ही ऋषिकेश में भी तीर्थयात्रियों और पर्यटकों से पहाड़ी क्षेत्रों और गंगा घाटों पर न जाने की अपील की जा रही है। नैनीताल, हरिद्वार, उत्तरकाशी और टिहरी जिले में जिला प्रशासन की ओर से 18 अक्टूबर के लिए सभी स्कूल-कॉलेज में एक दिन का अवकाश घोषित किया गया है।