Uttarakhand News : उत्तराखंड (Uttarakhand) में लगातार हो रही बारिश मुसीबत बनती जा रही है। बरसात के बाद भूस्खलन से नेशनल हाईवे (National Highway) सहित कई सड़कों पर यातायात प्रभावित है। प्रशासन द्वारा बंद सड़कों को खोलने का काम जारी है, लेकिन खराब मौसम बाधा बना हुआ है। पिथौरागढ़-घाट नेशनल हाइवे (Pithoragarh-Ghat National Highway) में बारिश थमने के बावजूद पहाड़ गिरने का सिलसिला जारी है।
पढ़ें :- शंकराचार्य ने महाकुंभ पर चंद्रशेखर के 'पापी' वाले बयान पर सुनाई खरी-खरी; बोले- वो नहीं आए हैं तो ठीक है, वो पुण्यात्मा होंगे
उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश आफत बनकर आई , देखें हाईवे पर भरभराकर पहाड़ गिरने का Video pic.twitter.com/48TXJVNaZZ
— santosh singh (@SantoshGaharwar) September 27, 2022
मंगलवार को गुरना के समीप एकाएक पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा टूटकर नीचे गिर गया। गनीमत रही कि खतरे का अंदेशा होने पर घाट से पैदल आ रहे लोग कुछ दूरी पर ही रूक गए। इससे कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। वहां मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो भी बनाया है। बाद में लोग मलबे के ऊपर से ही पैदल चलकर जिला मुख्यालय पहुंचे।
पढ़ें :- India CT 2025 Squad Announcement: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान टला! BCCI को चाहिए अभी और वक्त
वहीं, प्रशासन सड़क से मलबा हटाने में जुट गया है। देर शाम तक मलबा नहीं हटाया जा सका। इधर, एनएच के 30 किमी क्षेत्र में तीन से चार स्थान के बीच टूटकर नीचे गिर रहे पहाड़ियों से लोगों में दहशत व्याप्त है। लोगों का कहना है कि सड़क खुलने के बाद भी इसमें आवाजाही करना सुरक्षित नहीं है।
खराब मौसम की वजह से प्रदेश के कई जिलों में सड़कें बंद हैं। सड़कें बंद होने की वजह से यात्रियों का काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लगातार हो रही बारिश और भूस्खलन के बीच पुलिस-प्रशासन ने ट्रैफिक डायवर्ट किया है, जिससे यात्रा का समय भी बढ़ गया है।