Uttarakhand Weather : पहाड़ों पर हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन असामान्य कर दिया है। केदार घाटी में झमाझम हो रही बारिश के कारण बाबा केदारनाथ यात्रा को रोक दिया गया है। रुद्रप्रयाग में भारी बारिश के चलते शुक्रवार को केदारनाथ यात्रा पर अगले आदेश तक रोक लगा दी गई। वहीं, खराब मौसम के चलते कई यात्री रास्ते में फंस गए हैं और भूस्खलन के चलते बंद हुए बद्रीनाथ हाईवे को शुक्रवार को खोल दिया गया। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिन राज्य में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।
पढ़ें :- Chhath Puja पर आस्था के साथ बनी रहे सेहत, व्रत रखने वाले डायबिटीज रोगी इन 5 बातों का रखें ध्यान
दरअसल, केदारनाथ सहित केदार घाटी में सुबह से ही बारिश हो रही है जिससे पैदल मार्ग पर बोल्डर गिरने का खतरा मंडरा रहा है। गुरुवार को चमोली में भारी बारिश के चलते लैंडस्लाइड की खबर आई थी। इसके चलते बद्रीनाथ नेशनल हाईवे ब्लॉक हो गया था जिसे 17 घंटे बाद शुक्रवार को दोबारा खोला जा सका। लैंडस्लाइड के चलते हाईवे ब्लॉक हो जाने के कारण सैकड़ों यात्रियों को अपनी गाड़ियों में ही रात बितानी पड़ी।