Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. टेलीविजन
  3. Vaishali Thakkar ने सुसाइड नोट में लिखा- इनको सजा जरूर मिले, तो मेरी आत्मा को नहीं मिलेगी शांति

Vaishali Thakkar ने सुसाइड नोट में लिखा- इनको सजा जरूर मिले, तो मेरी आत्मा को नहीं मिलेगी शांति

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुंबई। ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai ) फेम वैशाली ठक्कर (Vaishali Thakkar) सुसाइड केस (Suicide Case) में अब राहुल नाम के शख्स का जिक्र आ रहा है। सोशल मीडिया पर एक सुसाइड नोट भी वायरल है। कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह वैशाली ने मरने से पहले लिखा था कि वह किस मेंटल टॉर्चर से गुजर रही थीं। उन्होंने आत्महत्या का कदम उठाने के लिए अपने पेरेंट्स से माफी मांगी है। साथ ही लिखा है कि राहुल और दिशा ने उन्हें मेंटली टॉर्चर किया उन्हें सजा जरूर दिलवाई जाए। अपने मंगेतर मितेश से भी माफी मांगी है। लास्ट में I Quit लिखा है।

पढ़ें :- Video-पिता सलीम ने बताया सलमान खान ने अब तक क्यों नहीं की शादी? बोले- वो पत्नी को घर पर...

वैशाली ठक्कर (Vaishali Thakkar) की आत्महत्या की खबर से हर कोई शॉक्ड है। उनकी मौत के बाद एसीपी मोती-उर-रहमान ने कहा था कि सुसाइड नोट से संकेत मिला है कि राहुल नाम का शख्स वैशाली को परेशान कर रहा था। अब सोशल मीडिया पर एक सुसाइड नोट के पेजज वायरल हैं। रिपोर्ट्स हैं कि यह वैशाली ने ही लिखा था। इस नोट में लिखा है कि राहुल ने उनको मेंटली टॉर्चर किया जिसकी वजह से आत्महत्या करनी पड़ी।

इस सुसाइड नोट में लिखा है, I quit maa। आई लव यू पापा मां। अगर मैं बुरी बेटी बन गई तो मुझे माफ कर देना। प्लीज राहुल और उसकी फैमिली को सजा जरूर दिलवाना। मुझे ढाई साल मेंटली टॉर्चर किया राहुल और दिशा ने। वर्ना मेरी आत्मा को शांति नहीं मिलेगी। आपको मेरी कसम खुश रहना। मैं आपको बहुत प्यार करती हूं। मितेश से कहना मुझे माफ कर दे।

Suicide Note Credit: Social Media

पढ़ें :- क्या युजवेंद्र चहल को तलाक देने वाली हैं धनश्री, प्रतीक उतेकर संग तस्वीरों ने मचाया बवाल

 

वैशाली के सुसाइड नोट में लिखा है, राहुल ने दोस्ती का फायदा उठाकर धोखे से उसके फोटोज ले लिए थे। ये फोटो उसने पिछले मंगेतर को भेज दिए थे जिस वजह से उनकी सगाई टूट गई थी। वह अभी भी वैशाली को टॉर्चर और ब्लैकमेल कर रहा था। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि  सुसाइड नोट की हैंड राइटिंग को कन्फर्म करने के लिए पुलिस एक्सपर्ट्स की मदद लेगी।

Advertisement