श्रीनगर: देश में कोरोना संक्रमण की चाल बहुत तेज हो गई है। कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए भीड़ भाड़ वाली जगह पर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य हो गया है।पिछले कुछ दिनों से रोजाना 90 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं।कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने सख्त कदम उठाने का फैसला किया है।
पढ़ें :- 23 नवम्बर 2024 का राशिफल: शनिवार के दिन इन राशियों पर बरसेगी कृपा, जानिए कैसा रहेगा आपका दिन?
माता वैष्णो देवी गुफा में प्रसाद चढ़ाने पर रोक
कोरोना के प्रसार को देखते हुए माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने माता वैष्णो देवी गुफा में प्रसाद चढ़ाने और पुजारियों द्वारा श्रद्धालुओं को तिलक लगाने की परंपरा पर रोक लगा दी है। हालांकि अभी यात्रा पर रोक नहीं लगाई गई है और भक्त माता वैष्णो देवी के दर्शन कर सकते हैं।