Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. 425 दिनों की वैलिडिटी, किसी दूसरी कंपनी के पास नहीं है ऐसा रिचार्ज

425 दिनों की वैलिडिटी, किसी दूसरी कंपनी के पास नहीं है ऐसा रिचार्ज

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। प्राइवेट कंपनियों के रोजाना रिचार्ज की बढ रहे दामों के बीच यूजरो के लिए राहत भरी खबर है। अगर आप ऐसे प्रीपेड ग्राहक हैं जिन्हें बार-बार रिचार्ज कराना पसंद नहीं है, तो आपके लिए सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) के पास ढेरों ऑप्शन हैं। इनमें से सबसे खास कंपनी का 425 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान है। आपको बता दें BSNL के अलावा बाकी किसी कंपनी के पास इतनी लंबी वैलिडिटी वाला प्लान मौजूद नहीं है। यहां हम बीएसएनएल के कुछ लॉन्ग टर्म प्रीपेड प्लान्स (BSNL Long Term Prepaid plans) के बारे में बता रहे हैं।

पढ़ें :- Google Warning : इन 5 तरीकों से आपके साथ हो सकता है Scam, ऐसे बचें

1. लिस्ट में सबसे सस्ता प्लान 397 रुपये का है। इस प्लान में ग्राहकों को रोज 2 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉल्स के अलावा हर दिन 100 SMS और फ्री रिंगटोन्स की सुविधा मिलती है। इसमें ग्राहकों को 300 दिन की वैलिडिटी दी गई है, हालांकि कॉलिंग और डेटा जैसे बेनिफिट्स शुरुआती 30 दिनों के लिए ही मिलेंगे।

2. दूसरा प्लान 1499 रुपये का है। इस प्लान में भी ग्राहकों को कुल 24 जीबी डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉल्स, और हर दिन 100 SMS सुविधा मिलती है। खास बात है कि प्लान में 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसी तरह का एक दूसरा प्लान 1498 रुपये का है। उसमें आपको रोज 2 जीबी डेटा दिया जाता है। प्लान में 365 दिनों की वैलिडिटी दी जाती है। हालांकि इसमें कॉलिंग की सुविधा नहीं है।

3. तीसरा प्लान सबसे खास है, जिसकी कीमत 2399 रुपये है। कंपनी के इस प्लान में आपको 425 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। खास बात है कि ग्राहकों को रोज 3 जीबी डेटा दिया जाता है। इसके अलावा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, रोज 100 एसएमएस और फ्री BSNL tunes की सुविधा मिलती है। तुलना के लिए आपको बता दें कि रोज 3 जीबी डेटा और 365 दिन की सुविधा वाले Jio प्लान की कीमत 4199 रुपये है।

पढ़ें :- Badaun Bridge Accident : Google ने पहली बार दिया रिएक्शन, 3 लोगों की मौत पर कह दी इतनी बड़ी बात
Advertisement