Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Varun Gandhi letter: 400 रुपये प्रति क्विंटल होना चाहिए गन्ने का मूल्य, सीएम योगी को वरुण गांधी ने लिखा पत्र

Varun Gandhi letter: 400 रुपये प्रति क्विंटल होना चाहिए गन्ने का मूल्य, सीएम योगी को वरुण गांधी ने लिखा पत्र

By शिव मौर्या 
Updated Date

Varun Gandhi letter: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार (yogi adityanath government) ने गन्ना किसानों को रविवार बड़ा तोहफा दिया। CM ने गन्ना के समर्थन मूल्य में 25 रुपये का इजाफा किया। वहीं, इसको लेकर भाजपा के पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) का धन्यवाद दिया है।

पढ़ें :- Maharajganj:अगामी चुनाव को लेकर पुलिस अधीक्षक ने बॉर्डर किया निरीक्षण 

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, खाद, बीज, पानी और बिजली की बढ़ी कीमतों के कारण यह मूल्य वृद्धि अपर्याप्त है। भाजपा सांसद ने कहा कि गन्ना का रेट 400 रुपये प्रति क्विंटल होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि, सरकार यदि किसी कारणवश गन्ने के मूल्य में प्रत्यक्ष वृद्धि नहीं कर सकती तो उसे अपने स्तर पर 50 रुपये प्रति क्विंटल का बोनस देने की घोषणा करनी चाहिए। बता दें कि, भाजपा सांसद वरुण गांधी ने ट्वीट कर किसानों की मांग का ऐसे समय समर्थन किया है जब कृषि कानूनों के विरोध में भारत बंद रखा गया है।

उन्होंने एक पत्र लिखते हुए कहा है कि किसान लगातार उनसे मिलकर किसानों की समस्याओं को उन तक पहुंचाने की मांग कर रहे हैं। यही कारण है कि वे पत्र लिखकर सरकार तक अपनी बात पहुंचा रहे हैं। बता दें कि, इससे पहले भी वरुण गांधी ने पत्र लिखकर गन्ना मूल्य बढ़ाए जाने की मांग की थी।

Advertisement