नई दिल्ली। यूपी के पीलीभीत जिले से बीजेपी ( BJP) के सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने बुधवार को एक बार फिर ट्विटर पर पार्टी लाइन से हटकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने दूध, आटा, दाल, चावल आदि जैसी वस्तुओं पर GST लागू हो चुका है। उन्होंने कहा कि शराब, पेट्रोल और डीजल आदि पर नहीं..!
पढ़ें :- Champions Trophy 2025 : भारत की आपत्ति के बाद ICC ने पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका, कहा- PoK नहीं जाएगी चैम्पियंस ट्रॉफी
दूध, आटा, दाल, चावल आदि जैसी वस्तुओं पर GST लागू हो चुका है।
शराब, पेट्रोल और डीजल आदि पर नहीं..!
अगर इस टैक्स प्रणाली का सारा बोझ आम जनता ही वहन करेगी तो इसे लाने का मूल उद्देश्य ही पीछे छूट जाएगा।
केंद्र और राज्य सरकारों को मिलकर GST का एक जनहितकारी प्रारूप तैयार करना होगा।
पढ़ें :- Video-पतंजलि के स्वामित्व को लेकर योग गुरु बाबा रामदेव का बड़ा खुलासा, कहा-न तो वह हैं और न ही आचार्य बालकृष्ण, बताया असली मालिक कौन?
— Varun Gandhi (@varungandhi80) July 20, 2022
वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने कहा कि अगर इस टैक्स प्रणाली का सारा बोझ आम जनता ही वहन करेगी तो इसे लाने का मूल उद्देश्य ही पीछे छूट जाएगा। केंद्र और राज्य सरकारों को मिलकर GST का एक जनहितकारी प्रारूप तैयार करना होगा।