Vastu Tips: नमक की कीमत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि व्यंजन में एक चुटकी जायका बदल देता है। नमक का उपयोग किचन में होता है। वास्तु शास्त्र के मुताबिक , नमक रसोई के साथ पूरे घर में अपना जलवा कायम रखता है। घर में प्रवेश करने वाली एनर्जी को संतुलित करने का विशेष गुण इस तत्व में होता है। वास्तु ज्योतिष के अनुसार यदि नमक का सही ढंग से प्रयोग किया जाय तो इसके परिणाम चौकाने वाले होगे। आईये जानते है नमक के उन परिणामों के बारे जो हमारी जिंदगी को सुगम बना देते है।
पढ़ें :- 14 नवम्बर 2024 का राशिफल: आज नौकरी या व्यावसायिक क्षेत्र में आपकी आय बढ़ेगी... जानिए क्या कहते हैं आपके सितारे?
सप्ताह में एक बार गुरुवार को छोड़कर, पोंछा लगाते समय पानी में थोड़ा साबुत खड़ा नमक (समुद्री नमक) मिला लेना चाहिए। इस उपाय से भी घर की नकारात्मक ऊर्जा नष्ट हो जाती है। वातावरण की पवित्रता बढ़ती है। इससे लक्ष्मी प्राप्ति का मार्ग खुलेगा और घर में बरकत भी बनी रहेगी।
वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि यदि कोई व्यक्ति आर्थिक तंगी दूर करने के लिए आप एक कांच की कटोरी में दो चम्मच और उसमें चार से पांच लौंग डालकर घर के किसी ऐसे कोने में रख दें जहां किसी और की नजर न पड़े। ऐसा करने से घर में धन का आगमन सुचारू रूप से शुरू हो जाता है और आर्थिक तंगी दूर होती है।
नमक मिले हुए जल से स्नान करने से शरीर तो शुद्ध होगा ही लेकिन, साथ ही मन की बैचेनी भी शांत (salt remedies) हो जाएगी।