Vastu Tips : जीवन के नमक बहुत आवश्यक है। स्वाद और स्वास्थ्य दोनों को संतुलित करता है नमक। ज्योतिष शास्त्र में नमक को बहुत उपयोगी बताया गया है। नकारात्मक उर्जा केा नष्ट करने में इसकी बहुत बड़ी भूमिका है। घर की साफ सफाई में एक चम्म्च नमक पानी मंे घोल कर पोछा लगान से घर में फैली हुई नकारत्मकता तेजी से घटने लगती है। वास्तु शास्त्र में नमक को नकारात्मकता दूर करने और सकारात्मकता को बनाए रखने के लिए जाना जाता है। आइये जानते है नमक के उपायों के बारे में।
पढ़ें :- Mangal Maas Kartik : मंगल मास कार्तिक की पूर्णिमा का पूर्ण स्वरूप
1.सप्ताह में एक बार गुरुवार को छोड़कर, पोंछा लगाते समय पानी में थोड़ा साबुत खड़ा नमक (समुद्री नमक) मिला लेना चाहिए। इस उपाय से भी घर की नकारात्मक ऊर्जा नष्ट हो जाती है। वातावरण की पवित्रता बढ़ती है। इससे लक्ष्मी प्राप्ति का मार्ग खुलेगा और घर में बरकत भी बनी रहेगी।
2.नमक का भूमि पर गिरना अशुभ माना जाता है।
3.नमक को चम्मच या कटोरी में रख कर दूसरों को देना चाहिए।
4.वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि यदि कोई व्यक्ति आर्थिक तंगी दूर करने के लिए आप एक कांच की कटोरी में दो चम्मच और उसमें चार से पांच लौंग डालकर घर के किसी ऐसे कोने में रख दें जहां किसी और की नजर न पड़े। ऐसा करने से घर में धन का आगमन सुचारू रूप से शुरू हो जाता है और आर्थिक तंगी दूर होती है।
6.नमक मिले हुए जल से स्नान करने से शरीर तो शुद्ध होगा ही लेकिन, साथ ही मन की बेचैनी भी शांत (salt remedies) हो जाएगी।
7.हाथ में नमक नहीं देना चाहिए।