Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Vehicle Scrapping Plant : टाटा मोटर्स ने शुरू किया व्हीकल स्क्रैपिंग प्लांट, हर साल इस शहर में होंगे रीसायकल 15,000 वाहन

Vehicle Scrapping Plant : टाटा मोटर्स ने शुरू किया व्हीकल स्क्रैपिंग प्लांट, हर साल इस शहर में होंगे रीसायकल 15,000 वाहन

By अनूप कुमार 
Updated Date

Vehicle Scrapping Plant : देश की सबसे बड़ी commercial vehicle manufacturers कंपनी टाटा मोटर्स ने मंगलवार को जयपुर के बाहरी इलाके में अपनी पहली वाहन कबाड़ सुविधा शुरू की। इस योजना के तहत दर्जन भर ऐसी सुविधाएं हैं, जिसके लिए आशय पत्र (एलओआई) पहले ही दिए जा चुके हैं। कंपनी ने इस स्क्रैपिंग प्लांट को राजस्थान की राजधानी जयपुर में शुरू किया है। यह टाटा मोटर्स के भागीदार गंगानगर वाहन उद्योग प्राइवेट द्वारा विकसित और संचालित है। इस स्क्रैपिंग प्लांट का उद्घाटन केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने किया।यह सुविधा पांच एकड़ भूमि पर है और प्रत्येक वर्ष 15,000 से अधिक वाहनों को संभाल सकती है।

पढ़ें :- ठंड के मौसम में कार चलाते समय फॉलो करें ये बेहतरीन टिप्स, देगी ज्यादा माइलेज

खबरों के अनुसार,इस प्लांट की क्षमता हर साल 15,000 वाहनों को Recycle करने की है। प्लांट के उद्घाटन समारोह में नितिन गडकरी ने कहा, “National Vehicle Scrap Policy को सर्कुलर अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पेश किया गया है। अनुपयुक्त और प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों को चरणबद्ध तरीके से हटाने और उन्हें अधिक ईंधन कुशल वाहनों से बदलकर देश में कम कार्बन को कम करने का लक्ष्य बनाया गया है।”

Advertisement