Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Vehicles Sales Report July : जुलाई में 10 प्रतिशत बढ़ी वाहनों की बिक्री, जानें किस सेगमेंट कौन रहा आगे

Vehicles Sales Report July : जुलाई में 10 प्रतिशत बढ़ी वाहनों की बिक्री, जानें किस सेगमेंट कौन रहा आगे

By Abhimanyu 
Updated Date

Vehicles Sales in July 2023 : भारत में पिछले महीने सालाना आधार पर ऑटो बिक्री (Auto sales) में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, हालांकि इसमें महीने-दर-महीने 5 प्रतिशत की गिरावट भी देखी गई है। यह जानकारी फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) ने सोमवार को एक रिपोर्ट में दी गयी है।

पढ़ें :- Bajaj Chetak Urban Edition : लॉन्च हुआ बजाज चेतक अर्बन एडिशन, जानें कीमत और रेंज

रिपोर्ट के मुताबिक, सभी सेगमेंट के पैसेंजर व्हीकल की बिक्री में 4 प्रतिशत, कमर्शियल वाहनों (Commercial Vehicles) में 2 प्रतिशत, दोपहिया वाहनों में 8 प्रतिशत, तिपहिया वाहनों में 74 प्रतिशत और ट्रैक्टरों में 21 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई है, लेकिन महीने-दर-महीने की बिक्री में 5 प्रतिशत की गिरावट आई है। तीन पहिया सेगमेंट (Three Wheeler Segment) में 9 प्रतिशत की वृद्धि को छोड़कर हुई, जबकि पिछले महीने की तुलना में दोपहिया, यात्री वाहन और ट्रैक्टर में क्रमशः 6 प्रतिशत, 4 प्रतिशत और 8 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

जुलाई में मारुति सुजुकी ने सबसे ज्यादा 1,17,571 पैसेंजर व्हीकल (Passenger vehicle) की बिक्री की, हीरो मोटोकॉर्प, टू व्हीलर्स सेगमेंट (Two Wheelers Segment) में सबसे आगे रही। कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट (Commercial Vehicle Segment) टाटा मोटर्स ने 26,635 यूनिट्स की बिक्री के साथ पहला स्थान हासिल किया। बजाज ऑटो ने पिछले महीने सबसे अधिक 31,453 तिपहिया वाहनों की बिक्री की।

Advertisement