Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Vice Presidential Election 2020 : जगदीप धनखड़ के नामांकन से राहत में ममता, कहा- हमें परेशान करने का मिला इनाम

Vice Presidential Election 2020 : जगदीप धनखड़ के नामांकन से राहत में ममता, कहा- हमें परेशान करने का मिला इनाम

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति चुनाव (Vice Presidential Election) के लिए नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (NDA) ने जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने सोमवार को नामांकन दाखिल कर दिया है। भाजपा के इस फैसले पर पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पार्टी ने खास प्रतिक्रिया दी है। जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) के नामांकन दाखिल करने पर टीएमसी ने एक ओर जहां राहत की सांस ली है। साथ ही यह भी कहा कि धनखड़ को बंगाल सरकार के लिए मुश्किल पैदा करने का इनाम मिला है। उनके खिलाफ विपक्ष ने मार्गरेट अल्वा को साझा उम्मीदवार बनाया है।

पढ़ें :- iPhone 16 Price Cut : कुछ ही महीनों में आईफोन 16 हुआ सस्ता! चेक करें लेटेस्ट प्राइस

टीएमसी सांसद सौगत रॉय (TMC MP Saugata Roy) ने कहा कि जगदीप धनखड़ पश्चिम बंगाल प्रशासन के लिए मुश्किलें पैदा करने और परेशान करने वाले तत्व थे। धनखड़ का नामांकन बंगाल सरकार के जीवन को दुखद बनाने का इनाम है। हमें राहत है कि उप राष्ट्रपति के तौर पर उनका नामांकन हुआ है।

टीएमसी प्रवक्ता और वरिष्ठ मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य (TMC spokesperson and senior minister Chandrima Bhattacharya) ने कहा कि धनखड़ ने भाजपा के प्रवक्ता के तौर पर काम किया है। भाजपा प्रवक्ता के तौर पर उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। इसलिए उन्हें पुरस्कार मिला है।’ खास बात है कि पश्चिम बंगाल सरकार और राज्यपाल के तौर पर धनखड़ के बीच तनाव की खबरें आती रही हैं।

धनखड़ ने सोमवार को उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन किया  दाखिल 

धनखड़ ने सोमवार को उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन दाखिल कर दिया। बता दें कि जगन मोहन रेड्डी के नेतृत्व वाली वाईएसआर कांग्रेस पार्टी उपराष्ट्रपति चुनाव (Vice Presidential Election) में धनखड़ का समर्थन करेगी। पार्टी के एक नेता ने रविवार को यह जानकारी दी। इसके अलावा AIADMK और BJD ने भी NDA उम्मीदवार के समर्थन का ऐलान किया है।

पढ़ें :- UPPSC PCS Pre exam 2024 Date :लोकसेवा आयोग ने पीसीएस परीक्षा की नई तारीख घोषित, एक ही दिन होगा एग्जाम
Advertisement