Bollywood news: टीवी से बॉलीवुड तक अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) की शादी कर ली हैं। बीते दिन विक्की और अंकिता (Ankita Lokhande) ने कुछ तस्वीरें शेयर कर अपनी शादी के बारे में बताया था। वहीं अब खबरों की माने तो दोनों 14 दिसंबर को अंकिता जैन रीति-रिवाजों के अनुसार विक्की के साथ सात फेरे लेंगी।
पढ़ें :- Cute girl video: छोटे भाई की एक झलक देखते ही खुशी से झूम उठी नन्नी बच्ची, वीडियो देख लोगो बोले सो क्यूट
आपको बता दें दोनों ने 3 दिसंबर को मराठी रीति रिवाज से शादी की थी। हाल ही में एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) ने सोशल मीडिया के जरिए अंकिता (Shraddha Arya) की शादी के वेडिंग कार्ड की झलक अपने फैन्स के साथ शेयर की है।
श्रद्धा ने अपनी सोशल मीडिया स्टोरी पर इस खूबसूरत वेडिंग कार्ड (beautiful wedding card) का वीडियो अपलोड किया है। कार्ड पर बाहर श्रद्धा और उनके पति यानि रिसीव करने वाले का नाम लिखा है और फिर कार्ड खोलते ही अंकिता और विक्की का नाम लिखा है।
खूबसूरत वेडिंग कार्ड का वीडियो
कार्ड पर गौर करने की बात ये है कि वेडिंग कार्ड पर शादी की डेट नहीं दिख रही है। कार्ड पर सिर्फ ‘दिसंबर 2021’ लिखा हुआ है। श्रद्धा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “और अब मेरी फेवरेट लड़की की बारी है। अंकिता लोखंडे और विक्की जैन आपको बहुत बहुत शुभकामनाएं।”