Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Vicky-Katrina Wedding: शादी से पहले विक्की-कैटरीना कर रहे घर की सजावट, इस दिन लेंगे 7 फेरे

Vicky-Katrina Wedding: शादी से पहले विक्की-कैटरीना कर रहे घर की सजावट, इस दिन लेंगे 7 फेरे

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Vicky-Katrina Wedding: फेमस एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी (Vicky-Katrina Wedding) की चर्चाएं इन दिनो जोरों पर है। भले ही अभी दोनों ने शादी की बात पर मोहर नहीं लगाई  लेकिन विक्की-कैटरीना की शादी (Vicky-Katrina Wedding)  को लेकर हर रोज़ कुछ न कुछ नया अपडेट आता रहता है।

पढ़ें :- लोहड़ी मनाते हुए Geeta Basra पोज देती आई नजर, देखें वीडियो

दरअसल अब दोनों की शादी की खबरों के बाद से एक नया अपडेट सामने आ रहा है मिली खबरों के अनुसार दोनों एक नए अपार्टमेंट में शिफ्ट होने वाले हैं। वही दोनों मुंबई में जुहू की एक बिल्डिंग में 8वें फ्लोर में रहेंगे। प्राप्त एक रिपोर्ट के अनुसार, उस बिल्डिंग का पूरा 8वां फ्लोर एक ही फैमिली को दिया जाता है। घर को अच्छे से सजाया जा रहा है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, विक्की कौशल एवं कैटरीना (Vicky-Katrina Wedding) को ये नया अपार्टमेंट दिसंबर में मिल जाएगा जहां वे शादी के पश्चात् रहेंगे। साथ ही ऐसा भी बताया गया है कि विक्की एवं कैटरीना दोनों वक़्त निकालकर घर का काम देखने जाते रहते हैं तथा कभी-कभी तो कैटरीना अकेले ही सब तैयारी देखने जाती हैं।

विक्की एवं कैटरीना दिसंबर में शादी के बंधन में बंधेंगे। दोनों राजस्थान में रॉयल शादी करेंगे। वही दोनों की शादी को लेकर फैंस में भरे उत्साह बना हुआ है अब देखना ये होगा कि आखिर अब ये कपल फैंस का इंतजार कब ख़त्म करेगा।

पढ़ें :- Sakshi Malik Hot Pic: साक्षी मलिक ने रिवीलिंग साड़ी में फ्लॉन्ट किया कर्वी फिगर, फैंस बोले-टू मच हॉट
Advertisement