Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. Video : चलती बाइक पर महिला ने युवक को जड़े इतने थप्पड़, लोग बोले- भाई की घनघोर बेइज्जती…

Video : चलती बाइक पर महिला ने युवक को जड़े इतने थप्पड़, लोग बोले- भाई की घनघोर बेइज्जती…

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। अक्सर सड़क पर चलते हुए कई ऐसी घटनाओं के हम गवाह बनते हैं, जो आम नहीं होती है। कुछ पल के लिए सब कुछ ठहर जाता है और लोग या तो चौंक जाते हैं या फिर मोबाइल कैमरा निकालकर उस पल को कैद कर लेते हैं। ऐसे ही एक वीडियो ने इन दिनों सोशल मीडिया पर तहलका मचा रखा है, जिसे देखकर लोग न सिर्फ दंग रह गए बल्कि तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं।

पढ़ें :- कोहली की सेंचुरी के बाद मिनटों में बिक गए टिकट, विशाखापत्तनम में पहले बिक्री पड़ी थी ठंडी

वायरल वीडियो में एक बाइक पर सवार कपल नजर आता है। युवक बाइक चला रहा है और पीछे बैठी महिला अचानक उस पर हाथ उठा देती है। पहले वो दोनों गालों पर थप्पड़ मारती है, फिर कुछ सेकंड रुकती है और युवक के सीने या पेट पर घूंसे मारती है। ये सिलसिला रुक-रुककर चलता रहता है। वो कुछ पल शांत होती है, फिर दोबारा थप्पड़ जड़ देती है। इस अजीबोगरीब व्यवहार को पीछे से गुजर रहे एक शख्स ने अपने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया। अब यही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

लोगों ने क्या कहा?

एक यूजर ने लिखा कि कभी यह समाज पुरुष प्रधान हुआ करता था मगर आज वही पुरुष सड़क पर चलते हुए अपनी पसंदीदा महिला से ज़ोरदार थप्पड़ खा रहा है। वीडियो देखने के बाद यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी काफी तीखी और दिलचस्प रहीं। एक यूजर ने लिखा,कि सोचिए, अगर कोई पुरुष महिला के साथ ऐसा करता तो? दूसरे ने तंज कसते हुए लिखा कि भाई की घनघोर बेइज्जती हो रही है। तीसरे ने कहा किअब समझ आ रहा है कि पुरुष समाज क्यों सदमे में है? किसी ने लिखा, कि आजकल के रिश्तों में ये सब नया नॉर्मल बन गया है।

सोशल मीडिया पर बना बहस का मुद्दा

पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट ने अरुंधति रॉय की किताब ‘मदर मैरी कम्स टू मी’ पर बैन लगाने की अर्जी की खारिज

इस वीडियो ने एक बार फिर जेंडर इक्वैलिटी और रिश्तों में मर्यादा को लेकर बहस छेड़ दी है। जहां कुछ लोग इसे मजाक में ले रहे हैं, वहीं कई इसे पब्लिक में हो रहे पुरुषों के साथ हिंसा के उदाहरण के तौर पर देख रहे हैं। अब यह वीडियो सिर्फ एक मनोरंजन नहीं, बल्कि गंभीर सामाजिक चर्चा का कारण बन चुका है।

Advertisement