असम। असम में पति-पत्नी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवक तलाक के बाद खुशी से झूमा और उसने 40 लीटर दूध से स्नान भी किया। उसने कहा कि वो अब आजाद है और बहुत खुश है। इस घटना को उसने बाकायदा कैमरे में भी कैद किया। उसका आरोप है कि उसकी पत्नी बार-बार अपने प्रेमी के साथ भाग जाती थी, लेकिन परिवार की शांति के लिए वह हर बार चुप रह जाता था।
पढ़ें :- डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने दिया नारा, 'सस्ती शिक्षा हमारा अधिकार है, सबको रोजगार मिलना चाहिए'
यह अनोखा मामला असम के निचले नलबाड़ी ज़िले (Nalbari District) से सामने आया है। शख्स का नाम मानिक अली (Manik Ali) है और अब वह अपनी पत्नी से कानूनी रूप से अलग हो चुका है। उसने खुलेआम दूध से स्नान किया और कथित तौर पर कहा कि वह अब आजाद है।
पत्नी से आजादी मिलने की खुशी में युवक ने दूध से किया स्नान pic.twitter.com/1KvOHZQTbG
— Shantanu Tripathi (@Shantanu_media) July 13, 2025
पढ़ें :- VIDEO-पाक रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ बोले- अगर अमेरिका को सच में है इंसानियत में विश्वास तो इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू को भी करे 'किडनैप'
वायरल हो रहे वीडियो में मानिक अली को अपने घर के बाहर एक प्लास्टिक शीट पर खड़ा देखा जा सकता है, जहां उसके पास चार बाल्टी दूध रखी हैं। वह एक-एक कर सभी बाल्टियों का दूध अपने ऊपर उड़ेलता है और कहता है कि मैं आज से आज़ाद हूं!” वीडियो में वह यह भी कहता है, “वो बार-बार अपने प्रेमी के साथ भाग जाती थी। मैंने परिवार की शांति के लिए चुप्पी साधी।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, उसकी पत्नी पहले भी दो बार घर छोड़ चुकी थी। आख़िरकार दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया। मानिक अली ने बताया, “कल मेरे वकील ने बताया कि तलाक फाइनल हो गया है। तो आज मैंने दूध से नहाकर आज़ादी का जश्न मनाया।” यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और यूज़र्स के बीच हंसी और हैरानी का विषय बना हुआ है। जहां कुछ लोग इसे “स्वतंत्रता की घोषणा” मान रहे हैं, वहीं कई यूज़र्स इसे ओवर ड्रामा भी कह रहे हैं।