नई दिल्ली। जब आनंद विहार रेलवे स्टेशन (Anand Vihar Railway Station) पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) नए अवतार में नजर आए। बदन पर लाल कमीज, बाजू में बिल्ला और कुली बनकर सिर पर बोझा उठाये राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को देखा तो स्टेशन पर लोग आश्चर्यचकित हो गए।
पढ़ें :- प्रियंका गांधी ने धक्का-मुक्की मामले में राहुल का किया समर्थन; बोलीं- वे कभी किसी को धक्का नहीं दे सकते
श्री @RahulGandhi आनंद विहार स्टेशन पर कुलियों के साथ। pic.twitter.com/7DhB2wjrFv
— INC TV (@INC_Television) September 21, 2023
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित आनंद विहार रेलवे स्टेशन (Anand Vihar Railway Station) पर कुलियों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने यात्रियों का सामान भी उठाया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है। कांग्रेस पार्टी (Congress Party) ने एक्स (ट्विटर) पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और कुलियों की मुलाकात की तस्वीर शेयर की है।
पढ़ें :- ओम बिरला ने धक्का-मुक्की मामले में लिया बड़ा एक्शन; संसद के किसी भी द्वार पर नहीं होगा विरोध प्रदर्शन!
कुली भाइयों के बीच जननायक pic.twitter.com/nor4tSyoR8
— Congress (@INCIndia) September 21, 2023
बता दें कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का ये ऐसा पहला दौरा नहीं है। इससे पहले वह बीते माह एक अगस्त को सुबह चार बजे अचानक आजादपुर मंडी पहुंच गए। यहां वह सब्जी विक्रेताओं-व्यापारियों व अन्य लोगों से मिले। इस दौरान उन्होंने सब्जियों की कीमतों पर बात की। ये वह दौर था, जब देश में टमाटर समेत हरी सब्जियों की कीमतों में आग लगी हुई थी।
इससे पहले उन्होंने जून में दिल्ली के करोल बाग स्थित एक गैराज पर अचानक पहुंचकर सबको चौंका दिया था। उन्होंने वहां के मैकेनिक्स के साथ काम किया। गैराज से बाहर निकलते ही वहां युवाओं की भीड़ जमा हो गई और सभी में फोटो खिंचवाने की होड़ लग गई। इसी प्रकार कांग्रेस सांसद दिल्ली विश्वविद्यालय के बॉयज हॉस्टल चले गए थे और वहां छात्रों के साथ खाना खाया था।
पढ़ें :- लोकतंत्र को कलंकित करने का पाप कांग्रेस और इंडी गठबंधन के लोगों ने किया...विपक्ष पर शिवराज सिंह चौहान का निशाना
इसके पहले चार अप्रैल को कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में पहुंचे थे। जहां यूपीएससी और एसएससी जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र रहते हैं। यहां उन्होंने छात्रों से सड़क किनारे ही कुर्सी पर बैठकर बातचीत की थी। इसी प्रकार राहुल गांधी दिल्ली के बंगाली मार्केट और चांदनी चौक के बाजारों में गोलगप्पे, चाट और शरबत का लुत्फ उठाते हुए पाए जा चुके हैं।
दरअसल, ‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) के सफल होने से राहुल गांधी (Rahul Gandhi) में उत्साह का गजब संचार हुआ है। कांग्रेस पार्टी में भी एक नई ऊर्जा आई है। राहुल इस यात्रा के दौरान बने आम लोगों से कनेक्ट को अगले चुनाव तक बनाए रखना चाहते हैं। इसलिए वे कभी किसी ट्रक ड्राइवर के साथ उसके ट्रक में सफर करते नजर आ आते हैं तो कभी आजादपुर मंडी में सब्जी विक्रेताओं के बीच नजर आ जाते हैं।