Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Video-राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा पर भड़के बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम, बोले- शो में मत आया करो…

Video-राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा पर भड़के बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम, बोले- शो में मत आया करो…

By संतोष सिंह 
Updated Date

जयपुर। बॉलीवुड के फेमस सिंगर सोनू निगम (Bollywood’s Famous Singer Sonu Nigam) हाल ही में जयपुर कॉन्सर्ट (Jaipur Concert) में परफॉर्मेंस करने पहुंचे थे। इस शो में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा (Rajasthan Chief Minister Bhajan Lal Sharma) बीच से उठकर चले गए। मुख्यमंत्री का ये रवैया सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam) को नागवार लगा। उन्होंने इस घटना के वीडियो शेयर कर प्रति अपनी निराशा व्यक्त की है।

पढ़ें :- उर्वशी रौतेला ने सऊदी अरब में रचा इतिहास, ‘कसूर 2’ और रेड सी फिल्म फेस्टिवल में सुपरस्टार का जलवा

सोनू निगम ने राजनेताओं से की ये रिक्वेस्ट

इसके अलावा सोनू निगम (Sonu Nigam) ने राजनेताओं से रिक्वेस्ट की है कि अगर उन्हें बीच शो से जाना होता है तो उस शो अटेंड ही न किया करें। वीडियो में सोनू निगम ने कहा कि अभी मैं एक कॉन्सर्ट से आ रहा हूं। वो जयपुर में था। अभी अभी खत्म किया है। राइजिंग राजस्थान (Rising Rajasthan) के नाम से वो इवेंट था। बहुत अच्छा था, बहुत अच्छे अच्छे लोग आए थे। कोने-कोने से डेलिगेट्स आए थे राजस्थान की शान बढ़ाने के लिए। सीएम साहब और स्पोर्ट्स मिनिस्टर भी वहां मौजूद थे।

‘सीएम मेरे शो के बीच में चले गए’

सोनू निगम (Sonu Nigam)  ने अपने वीडियो में कहा कि अंधेरे में सबको देख भी नहीं पाया, काफी लोग मौजूद थे। लेकिन जब मैंने शो के बीच में देखा कि राजस्थान के सीएम साहब और बाकी जो लोग थे वो उठकर चले गए तो मुझे बहुत बुरा लगा। उनके जाते ही जितने भी डेलिगेट्स थे वो भी चले गए।

भजन लाल शर्मा पर भड़के सोनू निगम

पढ़ें :- Video : 70 के दशक में मुंबई के डॉन का बजता था डंका, अब उसकी बेटी को मिल रही है' रेप और हत्या की धमकी', मोदी-शाह से लगाई गुहार

सोनू निगम (Sonu Nigam)  ने कहा कि मेरा सभी से ये निवेदन है कि अगर आप लोग आर्टिस्ट की कदर नहीं करेंगे तो बाहर के लोग क्या करेंगे? ऐसा तो कभी देखा नहीं कि अमेरिका में कोई परफॉर्म कर रहा है तो वहां का प्रेसिडेंट उठकर चला जाए। बोलकर जाएगा, इशारा करके जाएगा। अगर आप लोगों को उठकर जाना हो तो शो में आया ही मत करो या फिर शो शुरू होने से पहले ही चले जाया करो।

सोनू निगम ने कहा कि शो में मत आया करो

सोनू निगम (Sonu Nigam)  ने कहा कि किसी भी आर्टिस्ट की परफॉर्मेंस के बीच में से उठकर चले जाना माता सरस्वती का अपमान होता है। ये मैंने नोटिस नहीं किया था, लेकिन आप लोगों के जाने के बाद सभी के मैसेज आए मुझे कि ऐसे शोज आप लोगों को नहीं करने चाहिए। मेरा निवेदन है कि अगर जाना हो तो परफॉर्मेंस में बैठा ही मत करो पहले ही चले जाया करो। आप लोग महान हो। आप लोग बहुत बिजी हो। शो में बैठकर अपना टाइम बर्बाद मत करो।

सिंगर और मां सरस्वती का अपमान है

सोनू निगम (Sonu Nigam)  ने वीडियो को शेयर करते हुए उसके कैप्शन में लिखा है- इंडिया के सभी पॉलिटिशियन से विनती है कि प्लीज किसी भी आर्टिस्ट की परफॉर्मेंस आप अटेंड मत कीजिए। अगर आपको बीच में ऐसे उठकर जाना हो तो शो में आया ही मत कीजिए। ये आर्ट, आर्टिस्ट और मां सरस्वती का अपमान है।

पढ़ें :- प्रेयर मीट में धर्मेंद्र के अधूरे सपने का जिक्र कर हुईं भावुक हेमा मालिनी, दोनों बेटियां भी थीं मौजूद
Advertisement