नई दिल्ली : यूट्यूब पर इन दिनों ढेरों तरह का कंटेंट देखने को मिल रहा है। कॉमेडी से लेकर डांस तक हर तरह का मसाला मौजूद है। यही नहीं, यूट्यूब की दुनिया के नए सुपरस्टार भी हैं। जिनके व्यूज लाखों-करोड़ों में जाते हैं। यूट्यूब पर शिरूश्री सेकिया का एक वीडियो है जिसमें उन्होंने कमाल का डांस किया है।
पढ़ें :- Viral video: दूल्हा दूल्हन को फेरे कराते समय ऐसा क्या हुआ कि भड़क गए पंडित जी, मेहमानों को फेंक कर मारी पूजा की थाली, देखें वीडियो
यह डांस फॉर्म कोई ऐसी वैसी नहीं बल्कि वे तांडव कर रही हैं। शिरूश्री सेकिया शिव ताण्डव स्तोत्र पर तांडव कर रही हैं। शिरूश्री सेकिया के एक्सप्रेशंस और डांस करने का अंदाज बहुत ही कमाल का है।
यह डांस वीडियो एकलव्य डांस एकेडमी की पेशकश है। इसका कॉन्सेप्ट और कोरियोग्राफी दोनों ही शिरूश्री सेकिया की हैं। इस वीडियो को 15 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
शिरूश्री सेकिया के इस डांस वीडियो पर फैन्स ने खूब कमेंट किए हैं। एक फैन ने लिखा है, ‘मैंने पहली बार किसी को इतनी ऊर्जा के साथ डांस करते हुए देखा है. शानदार कोशिश. भगवान आपकी मदद करे.’ एक फैन ने लिखा है कि आपका नटराज पोज देखकर मेरे रोंगटे खड़े हो गए थे, शानदार परफॉर्मेंस. इस तरह वीडियो की जमकर तारीफ हो रही है.