नई दिल्ली: फेमस टीवी शो ‘हुनरबाज-देश की शान’ (Hunarabaaj-Desh Kee Shaan) में बीते सप्ताह ग्रैंड प्रीमियर एपिसोड (Grand Premiere Episode) में अपने बेहतरीन 14 कंटेस्टेंटस का खुलासा कर दिया है। आपको बता दें, इसी के साथ मुकाबला और भी कठिन हो गया है तथा इस हफ्ते फैंटास्टिक 12 (Fantastic 12) में स्थान बनाने के लिये सभी प्रतियोगी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने के लिए जान से जुट गये हैं।
पढ़ें :- Sonal Chauhan ने ग्लैमरस अवतार में फैंस के उड़ाए होश, देखें तस्वीरें
इस वीकेंड, शो में मदर्स स्पेशल (Mother’s Special) का जश्न मनाया जायेगा तथा इसमें प्रतियोगी ‘मां’ के प्रति अपना प्यार तथा सम्मान जताने के लिये कुछ जबरदस्त परफॉर्मेंस देंगे। इस बार जजेज पैनल में मिथुन चक्रवर्ती एवं करण जौहर के साथ बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा हेमा मालिनी (Hema Malini) दिखाई देगी जो इस मौके को और भी स्पेशल बनाती दिखाई देगी।
करण जौहर ने उन्हें चाइल्ड प्रॉडिगी (Child prodigy) का नाम दिया है तथा वे बांसुरी बजाने की अपनी प्रतिभा एवं कमाल के हुनर के लिये लोकप्रिय हैं। इस एपिसोड में अनिर्बान ने अपनी मां की उपस्थिति में अपने परफॉर्मेंस से ऑडियंस को मंत्रमुग्ध कर दिया, वहीं खास मेहमान हेमा मालिनी (Hema Malini) भी उनके लिए एक रोमांचक सरप्राइज लेकर आई थीं।
वही अनिर्बान के परफॉर्मेंस के पश्चात् हेमा मालिनी (Hema Malini) ने उन्हें मथुरा से लाई बांसुरी उपहार में देते हुए कहा, ”मथुरा से आई हूं एवं आपको देखकर ऐसा लग रहा है कि आप वृंदावन के गोपाल हैं। क्योंकि केवल कृष्णा ही ऐसी बांसुरी बजा सकते हैं। प्रभु श्री कृष्ण ने यह आपके लिए भेजा है क्योंकि आप बिल्कुल उनकी ही भांति हैं।”
वही अनिर्बान की परफॉर्मेंस ने हेमा मालिनी (Hema Malini) को इतना प्रभावित कर दिया कि हेमा ने उनसे अपने लोकप्रिय गाने ‘सुंदरा गोपालम’ पर परफॉर्म करने का अनुरोध किया। इसमें हेमा जी ने ‘यशोदा’ की भूमिका निभाई जबकी अनिर्बान बांसुरी बजाते हुये ‘गोपाल’ के तौर पर दिखाई दिए। इस डांस परफॉर्मेंस में हेमा मालिनी (Hema Malini) की सुंदरता एवं परफॉर्मेंस ने ऑडियंस का मन मोह लिया। ‘हुनरबाज-देश की शान’ का टैलेंट से भरपूर यह जबरदस्त एपिसोड प्रत्येक शनिवार-रविवार को, रात 9 बजे आप कलर्स पर देख सकते हैं।