रेलवे स्टेशन पर तो इनके कई-कई झुंड होते हैं, जो अक्सर एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म के बीच उछल-कूद मचाते हैं। कभी-कभी तो ये बंदर ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों के हाथों से खाने की सामग्री छीन लेते हैं और उसे किसी शांत जगह पर जाकर खाते हैं। वहीं दूसरी तरफ मेट्रो स्टेशनों पर इनको देखना काफी असमान्य घटना है। इसी सिलसिले में बंदर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब धूम मचाए हुए है। वायरल हो रहे इस वीडियो में एक बंदर को देखा जा सकता है, जो मेट्रो ट्रेन में सफर का आनंद ले रहा है।
पढ़ें :- अमृतसरी बड़ी खाने के हैं शौंकीन तो इस Viral Video में बनने का तरीका देखने के बाद कर देंगे उल्टी
वीडियो में आप देख सकते हैं कि मेट्रो ट्रेन की एक सीट पर बंदर आराम से बैठा हुआ है। उसके बगल में एक यात्री को भी बैठा हुआ देखा जा सकता है। बंदर इस दौरान काफी शांत दिख रहा है। अचानक वह उठता है और शीशे के जरिए बाहर का दृश्य देखने लगता है। बंदर शायद किसी स्टेशन पर जब ट्रेन रुकी थी, उस दौरान वह गेट से मेट्रो के अंदर दाखिल हुआ होगा।
What's happening??? @OfficialDMRC pic.twitter.com/VwLPm3WSJK
— Ajay Dorby (@AjayDorby) June 19, 2021
पढ़ें :- Funny Video: स्कूटी चला रही थी लड़की अचानक हुआ कुछ ऐसा देख नहीं रोक पाएंगे हंसी
इस दौरान एक शख्स उसका वीडियो बना लेता है। इस बीच शख्स कहता है – ‘यमुना बैंक’ यानी ये घटना ब्लू लाइन मेट्रो स्टेशन की है। वीडियो बनाते हुए शख्स कहता है – “बंदर को भी मास्क लगा दो।” वीडियो को जब दिल्ली मेट्रो के ट्विटर हैंडल पर शेयर किया गया तो दिल्ली मेट्रो के अधिकारियों ने शख्स से कोच का विवरण देने के लिए कहा।
वीडियो को ट्विटर पर अजय डोर्बी नामक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है। इसको शेयर करते हुए उन्होंने लिखा – “क्या हो रहा है ये?” इसके अलावा उन्होंने ट्वीट में दिल्ली मेट्रो को भी टैग किया। वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। खबर लिखे जाने तक इसे 11 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वहीं कई लोग इसे पसंद कर रहें हैं। वीडियो को देखने बाद कमेंट करते हुए कई लोगों की मजेदार प्रतिक्रियाएं आ रहीं है।