Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा की बैठक का वीडियो वायरल विधायक व पूर्व विधायक सहित कमिश्नर ने बिजली कर्मचारियों की शिकायत

ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा की बैठक का वीडियो वायरल विधायक व पूर्व विधायक सहित कमिश्नर ने बिजली कर्मचारियों की शिकायत

By Sushil Singh 
Updated Date

मुरादाबाद :- नगर विकास और ऊर्जा मंत्री एके शर्मा द्वारा बीते रविवार को विधुत विभाग के कई अधिकारियों को संस्पेंड करने का मुद्दा अभी ठंडा भी नही हुआ था कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो सर्किट हाउस का है जिसमे मुरादाबाद कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह और मंत्री के बीच जो वार्तालाप हो रही है उसमें भी बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा बरती जा रही लापरवाही और व्यवहार कि शिकायत की बात हो रही है. बैठक में भाजपा के मौजूदा विधायक और पूर्व विधायक सहित मंडल आयुक्त ने विधुत कर्मचारियों के व्यवहार को लेकर शिकायत की. मंडल आयुक्त ने कहा की जब बिजली कर्मी फोन नहीं उठाते तो लोग मुझको फोन कर बिजली की शिकायत करते है. वही एक उद्योगपति ने कहा की नए बिजली कनेक्शन के नाम पर दुरी बढाकर बजट के नाम पर रूपये लिए जाते है. अधिकारियों के व्यवहार में सुधार लाने और फोन उठाने की चेतावनी देते हु कहा कि सुधार लो वरना कार्रवाई की तो आपका बड़ा नुकसान होगा.

पढ़ें :- Toxic Cough Syrup Scandal : UPSTF की जांच में बड़ा खुलासा, फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र से लिया ड्रग लाइसेंस, अब ड्रग इंस्पेक्टरों पर गिरेगी गाज

 

वायरल वीडियो में मंडल आयुक्त ऊर्जा मंत्री से क्या कह रहे है:-

वायरल वीडियो में नगर विकास और ऊर्जा मंत्री एके सिंह रविवार को मुरादाबाद के सर्किट हॉउस विधुत विभाग के अधिकारीयों के साथ जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारीयों के साथ बिजली समस्या को लेकर बैठक ली. भाजपा से कुंदरकी विधानसभा से विधायक रामवीर सिंह और कांठ से पूर्व विधायक राजेश सिंह चुन्नू ने शिकायत की क्षेत्र में बिजली के समस्या होने पर बिजली घर पर तैनात कर्मचारी फोन ही नहीं उठाते है. इतना कहना था की मंडल आयुक्त आंजनेय कुमार सिंह ने कहा की मंत्री जी यह बात सही है शनिवार की रात ही 12 बजे मेरे पास एक उपभोक्ता ने फोन करके कहा की 3 दिन से बिजली नहीं आ रही है तो मैंने कहा की मेरे पास फोन करने से पहले बिजली विभाग का कर्मचारियों को फोन किया तब उस उपभोक्ता ने कहा की करने की जब किसी ने फोन ही नहीं उठाया तो आप को फोन किया है. कुंदरकी से विधायक रामवीर सिंह ने भी अपना दर्द मंत्री के सामने रखा कहा कि कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर क्षेत्र की समस्याएं को बताया गया लेकिन कोई समाधान हो पा रहा है. बिजली विभाग के कर्मचारियों की स्थिति काफी खराब है. वहीं कांठ से भाजपा के पूर्व विधायक राजेश सिंह चुन्नू ने कहा कि 25 गांव को लंबे समय से मिल रही है सिंगल ग्रुप की लाइट मिल रही है.

बैठक में मंत्री के सामने उद्योगपति ने भी रखा अपना दर्द:-

पढ़ें :- राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर के खिलाफ लोकायुक्त के समक्ष परिवाद, 2017 से 2022 के बीच उनकी संपत्ति तीन गुना बढ़ने के आरोप

बिजली विभाग की मीटिंग में कुछ उद्योगपति भी मौजूद थे. जब मंत्री एके शर्मा ने उनसे पूछा की आपकी भी कोई समस्या हो तो बताओ इस पर एक उद्योगपति ने कहा मंत्री जी 40 मीटर तक नया बिजली कनेक्शन फ्री है. जब हम नए कनेक्शन के लिए एप्लाई करते है तो बिजली कर्मियों द्वारा जब खम्भे फैक्ट्री की दुरी नापी जाती है तो वह 42 मीटर हो जाती है, और तुरंत नए कनेक्शन के लिए इस्टीमेट के नाम पर 40 से 50 हजार रूपये देने पड़ते है.

वहीं मंत्री एके शर्मा ने भी बिजली विभाग के अधिकारियों के व्यवहार में सुधार लाने और फोन ना उठाने पर चेतावनी देते हु कहा कि सुधार लो वरना हमने कार्रवाई की तो बड़ा नुकसान हो सकता हैं. नए कनेक्शन देने पर नियम से अधिक पैसे वसूलने की शिकायत पर भड़के मंत्री ने ऐसे कर्मचारियों को चिन्हित कार्रवाई करने की बात कही.

सुशील कुमार सिंह

मुरादाबाद

 

पढ़ें :- “सेवा भारती ने स्कूली बच्चों में जगाई जागरूकता—बाल विवाह रोकने का दिया सशक्त संदेश”

 

 

 

Advertisement