प्रयागराज। संगम नगरी से हत्या (Murder) का सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां पर मजार (Mazar) पर झाड़-फूंक कराने आए एक शख्स ने अपनी पत्नी को तालाब में डुबोकर मार डाला। इस दौरान लोगों ने आरोपी को ऐसा करता देखा तो पुलिस तुरंत सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस (Police) ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस हत्याकांड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पढ़ें :- IND vs SA 4th T20I: भारत ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला; देखें प्लेइंग इलेवन
जानकारी के मुताबिक यह घटना यमुनापार इलाके (Yamunapar area) के घूरपुर थाना क्षेत्र के करमा चौकी अंतर्गत बरौली गांव के पास की हैं, यहां स्थित एक मजार पर शनिवार को शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के बुजुर्ग सुआर नारीबारी का रहने वाला मोहम्मद आरिफ (Mohammad Arif) अपनी पत्नी तराना बानो को लेकर आया था। आरोपी को कुछ समस्या थी जिसके लिए वह मजार पर झाड़-फूंक कराने आया था।
In #Prayagraj, a man named Arif killed his wife Tarana Bano by drowning her in a pond. According to eyewitness Sher Ali, he started killing Tarana by drowning her inside the pond. Due to which Tarana’s breath stopped in no time. pic.twitter.com/SCDCOCcvk9
— Abhimanyu Indian (@Abhi321997) July 9, 2023
पढ़ें :- 555वें प्रकाश पर्व पर श्री ननकाना साहिब जा रहे हिंदू श्रद्धालु की हत्या, लूटे साढ़े चार लाख रुपए
इस दौरान अचानक दोनों पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हो गई और वह अपनी पत्नी को पकड़कर पास के गहरे तालाब में कूद गया। एक प्रत्यक्षदर्शी शेर अली ने बताया कि तालाब के अंदर वह तराना को डूबा डूबा कर मारने लगा। जिससे कुछ ही देर में तराना की सांसे थम गई। इस घटना को जब राहगीरों ने देखा तो वहां पर भीड़ जमा हो गई।
घटना की सूचना मिलने पर घूरपुर की करमा चौकी (Karma Chowki) इंचार्ज उमाशंकर मौके पर पहुंचे, उन्होंने समझा-बुझाकर आरोपी आरिफ को बाहर निकाला। दोनों को सीएससी जसरा ले जाया गया, जहां पर डॉक्टर ने तराना को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। दोनों के परिजनों को पूरे मामले की जानकारी दे दी गई है।