मॉस्को: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद रूस में हैरान करने वाला काम हुआ है। रूस के सरकारी मीडिया आउटलेट ने लाइव टेलीविजन पर डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप की नग्न तस्वीरें प्रसारित की गई हैं। पूर्व फर्स्ट लेडी की अश्लील तस्वीरें रूस-1 नेटवर्क के प्राइम टाइम प्रोग्राम में दिखाई गईं। रूसी मीडिया मॉनिटर क्रिएटर जूलिया डेविस ने इसकी एक क्लिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा की है।
पढ़ें :- Video : AI ने टेक्नोलॉजी पर हावी होने की जंग को शानदार तरीके से दर्शाया,एंटरटेनमेंट का नया तरीका दुनिया में मचा सकता है तहलका
ट्रंप की चुनाव की जीत की जानकारी देते हुए रूसी चैनल पर चलाई गई मेलानिया की न्यूड तस्वीरों की क्लिप वायरल हो रही है। एक न्यूज क्लिप की शुरुआत में एंकर कहता है कि पूर्व फर्स्ट लेडी वॉइट हाउस में लौटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इसके बाद साल 2000 में GQ के लिए फोटोशूट की गई तस्वीरें स्क्रीन पर दिखने लगती हैं। इस दौरान तस्वीरों को जूम भी किया जाता है, जिस पर एंकर बताता है कि देखिए साल 2000 में मेलानिया कैसी दिखती थीं।
We're a joke on the world stage. https://t.co/smiSRpiQgC
— Democracy's Anger Translator (@LostMyDisguise) November 8, 2024
पढ़ें :- Elon Musk और Trump का याराना देख डरे X यूजर्स! एक मिलियन से ज्यादा लोग Bluesky पर हुए शिफ्ट
रूसी एंकर इतने पर ही नहीं रुका, वह एक-एक तस्वीर के आने पर उसके बारे में जानकारी दे रहा था। उसके साथ महिला एंकर मुस्कराती दिखाई दे रही है। इसमें मेलानिया की एक निजी विमान के पास और उसके अंदर तस्वीरें थीं। यूएस सन की रिपोर्ट के मेलानिया की नग्न तस्वीरें 2000 में डोनाल्ड ट्रंप के बोइंग 727 में ली गई थीं।
रूसी टीवी नेटवर्क के इन तस्वीरों को जारी करने के बाद सोशल मीडिया पर भी चर्चा शुरू हो गई है। एक यूजर ने लिखा, रूस हम पर हंस रहा है। एक अन्य ने लिखा, वे डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी का मजाक उड़ा रहे हैं। इसी साल सितम्बर में मेलानिया ट्रंप ने अपनी नई किताब का प्रचार करते हुए अपनी न्यूड तस्वीरों का बचाव किया था। उन्होंने बताया था कि वह अपने फोटोशूट का समर्थन क्यों करती हैं।
तस्वीरों पर मेलानिया ने क्या कहा था?
Melania Trump speaks about her nude modeling work:
“Why do I stand proudly behind my nude modeling work? The more pressing question is – why has the media chosen to scrutinize my celebration of the human form in a fashion photoshoot? Are we no longer able to appreciate the… pic.twitter.com/kJLZLImdHf
पढ़ें :- डोनाल्ड ट्रंप ने तुलसी गेबार्ड को राष्ट्रीय खुफिया निदेशक नियुक्त किया, खुफिया तंत्र की कमान संभालने वाली पहली हिंदू-अमेरिकी बनीं
— FLOTUS Report (@MELANIAJTRUMP) September 18, 2024
मेलानिया ने कहा था, क्या हम अब मानव शरीर की सुंदरता की तारीफ करने में सक्षम नहीं हैं? पूरे इतिहास में महान कलाकारों ने मानव आकार को सम्मान दिया है, जिसके प्रति गहरी भावना और सम्मान दिया गया है। हमें अपने शरीर का सम्मान करना चाहिए और कला को आत्म-अभिव्यक्ति के एक शक्तिशाली साधन के रूप में उपयोग करने की परंपरा को अपनाना चाहिए।