Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बृजभूषण शरण सिंह का वीडियो शेयर कर कांग्रेस बोली-सांसद जी प्रतिभावान बच्चों को गुंडई या फिर नकल करने की दे रहे थे शिक्षा?

बृजभूषण शरण सिंह का वीडियो शेयर कर कांग्रेस बोली-सांसद जी प्रतिभावान बच्चों को गुंडई या फिर नकल करने की दे रहे थे शिक्षा?

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। कांग्रेस पार्टी (Congress Party) की यूपी इकाई ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शनिवार को कैसरगंज लोकसभा सीट (Kaiserganj Lok Sabha Seat) से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) का एक वीडियो शेयर उन पर बड़ा हमला बोला है।

पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश ​टिकैत

कांग्रेस पार्टी (Congress Party)  के तरफ से शेयर किये गए वीडियो में बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह (BJP MP Brij Bhushan Sharan Singh) ने कहते नजर आ रहे हैं कि मैं कक्षा 8 में दुई साल लगातार फेल हुआ। तीसरे साल समझो हमारे ऊपर बहुत बड़ी आफत आ गयी। ख़ैर! सब सब्जेक्ट में हमने जोरदार तरीके से नकल किया, लेकिन अंग्रेजी के दिन हमारे हाथ पांव फूल गए। क्योंकि अंग्रेजी देवी हमारे समझ मे नहीं आ रही थी। ई चिरई के टांग… तब हमने बगल के लड़के से कॉपी लिखने को कहा। नहीं माना तो कहा कि स्कूल से बाहर निकलते ही हाथ-पांव तोड़ दूंगा। तब उसने मेरी कॉपी लिखी।

पढ़ें :- पीडीए समाज ने ठान लिया है बाबासाहेब और उनके संविधान को अपमानित और ख़ारिज करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से हटा देंगे : अखिलेश यादव

कांग्रेस पार्टी (Congress Party)  ने कहा कि यह दास्तां हैं भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह (BJP MP Brij Bhushan Sharan Singh)  की और ये कहानी उन्होंने खुद सुनाई। वो भी प्रतिभा सम्मान समारोह में। अब सवाल उठता है कि बीजेपी के सांसद प्रतिभावान बच्चों को वो क्या शिक्षा दे रहे थे? गुंडई करने की या नकल…?

कांग्रेस पार्टी (Congress Party)  ने कहा कि हालांकि सांसद जी के भाषण से एक बात तो कन्फर्म हो गई कि महिला खिलाड़ियों के इतना कहने बावजूद भी सत्ता के कान पर जल्दी जूं क्यों नहीं रेंगा…क्योंकि सत्ताधीश साहब और सांसद जी दोनों की शिक्षा-दीक्षा लगभग समान ही है।

Advertisement